अलीगढ़

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह 15 अक्टूबर को, 47 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मैडल

उत्तर प्रदेश की मा0 राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ करेंगी

अलीगढ़: राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में बुधवार को आयोजित द्वितीय दीक्षान्त समारोह में उत्तर प्रदेश की मा0 राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ करेंगी। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित शीला गौतम सेंटर फॉर लर्निंग सभागार में किया जाएगा। दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि प्रो0 कमल किशोर पंत निदेशक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रोपड़, विशिष्ट अतिथि श्री योगेन्द्र उपाध्याय माननीय मंत्री (उच्च शिक्षा) एवं श्रीमती रजनी तिवारी, माननीय राज्य मंत्री (उच्च शिक्षा) उपस्थित रहेंगी।प्रो0 नरेन्द्र बहादुर सिंह कुलपति आरएमपीएसयू ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में छात्र छात्राओं का प्रवेश प्रातः 8.30 बजे से प्रारम्भ हो जाएगा। प्रातः 9.30 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को सभागार में प्रवेश नहीं मिलेगा। दीक्षांत समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण से होगी और माननीय कुलाधिपति महोदया द्वारा 47 स्वर्ण पदक और 01 कुलाधिपति पदक प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर कमल किशोर पंत जी को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। इसके उपरांत मुख्य अतिथि जी का दीक्षांत उद्बोधन होगा तत्पश्चात कार्यक्रम में दीक्षांत स्मारिका एवं बच्चों की संकलित पुस्तक का विमोचन, शैक्षणिक भवन-3 एवं अतिथि गृह का शिलान्यास और गोद लिये गये ग्रामों के विद्यार्थियों व आंगनवाड़ी केन्द्रों का सम्मान माननीय कुलाधिपति महोदय द्वारा किया जाएगा जाएगा।कार्यक्रम में गोद लिए गए ग्राम में आयोजित भाषण प्रतियोगिता की विजेता छात्रा द्वारा अपनी संक्षिप्त प्रस्तुति दी जाएगी। विद्यालयी बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किया जाएगा। राजभवन द्वारा अलीगढ़ एवं हाथरस जिले के डीएम और सीडीओ को पुस्तक भेंट की जाएगी और 10 चयनित आंगनवाड़ी केन्द्रों को किट वितरण एवं प्राथमिक विद्यालयों को पुस्तकें प्रदान की जाएंगी।इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुल सचिव वी0के0 सिंह, परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी सुदर्शन, मीडिया समिति की समन्वयक प्रो.रोली अग्रवाल, सहसमन्वयक डॉ. गगन प्रताप उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!