अलीगढ़

15 नवम्बर तक पूर्ण होगी स्वर्ण जयंती नगर से रमेश विहार 100 फुटा रोड-नगर आयुक्त ने दी डेडलाइन

मैसर्स कोनार्क कंस्ट्रक्शन को नगर आयुक्त की हिदायत- मानक, गुणवत्ता, समयावधि और उच्च कोटि की सड़क निर्माण में लापरवाही पर भारी जुर्माना की चेतावनी*सड़क निर्माण में बाधक अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश-अगले दो दिन में स्वयं हटा लें अतिक्रमण अन्यथा नगर निगम करेंगा बलपूर्वक हटाने की कार्रवाई* अलीगढ़ विकास प्राधिकरण और नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ नगर आयुक्त ने सड़क निर्माण की प्रगति का जाना हालसी एम ग्रिड योजनांतर्गत स्वर्ण जयंती नगर से रमेश विहार 100 फुटा रोड से बचे अतिक्रमण हो हटाने की होगी कार्रवाईनगर आयुक्त ने मौका मुआयना कर अधीनस्थों को तेजी से कार्य करने की दी हिदायत*

वर्ल्ड क्लास सड़क निर्माण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई-नगर आयुक्त का वादा नज़ीर बनेगी स्वर्ण जयंती नगर से रमेश विहार 100 फुटा रोड*

सीएम ग्रिड योजनांतर्गत लगभग 18 करोड़ की लागत से स्वर्ण जयंती नगर से रमेश विहार 100 फुटा रोड सड़क चौड़ीकरण, यूटिलिटी एवं नाला निर्माण में कई भवन स्वामियों द्वारा किए गए स्थाई अतिक्रमण को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण और नगर निगम की संयुक्त टीम ने हटाने की कार्रवाई पिछले दिनों की गई थी सड़क निर्माण कार्य भी तेजी से शुरू भी हो गया है लेकिन कुछ भवन व प्लॉट स्वामियों द्वारा बार बार चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नही हटाने का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने एडीए व नगर निगम निर्माण के साथ निरीक्षण करते हुए ठेकेदार कोनार्क कंस्ट्रक्शन को अगले 15 दिनों में इस सड़क को निर्धारित मानक और गुणवत्ता के साथ कंप्लीट करने के निर्देश दिए और 15 नवंबर को इसके सभी कार्यों को पूर्ण करने की डेडलाइन निर्धारित की।

*रमेश बिहार रोड पर अधिकांश अतिक्रमण और बाधक अतिक्रमण को नगर निगम और एडीए ने यद्यपि हटवा दिया है लेकिन दो से चार अतिक्रमण स्थाई है जिन्होंने अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया। मौके पर नगर आयुक्त ने दो टूक शब्दों में ऐसे अतिक्रमण कर्ताओं को अगले तीन दिन में स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी और यह भी कहा कि अगर अतिक्रमण नहीं हटते हैं तो बलपूर्वक नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।*

सोमवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने स्वर्ण जयंती नगर से रमेश विहार 100 फुटा रोड पर जाकर अतिक्रमण हटाने व सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने मौके पर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के अधिकारी और संपत्ति विभाग को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

*विश्व स्तरीय होगी रमेश बिहार की सड़क-जनप्रतिनिधियों ने कहा*

*सांसद सतीश गौतम ने कहा माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में शुरू हुई सीएम ग्रिड योजना का लाभ प्रदेश के बड़े बड़े नगर निकायों को मिल रहा है और इस योजना के जरिये विकास की नई परिभाषा लिखी जा रही है।*

*महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत आभार की जिन्होंने अलीगढ़ को सीएम ग्रिड की सौगात दी आने वाले 6 माह में शहर की सभी सीएम ग्रिड की सड़कों के बन जाने से अलीगढ़ की दिशा व दशा भी बदल जाएगी।*

*विधायक अनिल पाराशर ने कहा सीएम ग्रिड योजनांतर्गत के अंतर्गत स्वर्ण जयंती नगर से रमेश विहार 100 फुटा रोड सड़क विकसित उत्तर प्रदेश-प्रगति के पथ पर अलीगढ़ की दिशा में बढ़ते कदम है जिसके लिए नगर निगम बधाई के पात्र है।*

नगर आयुक्त ने बताया कि सीएम ग्रिड योजनांतर्गत लगभग 17 करोड़ की लागत से स्वर्ण जयंती नगर से रमेश विहार 100 फुटा रोड सड़क आधुनिक मानकों पर विकसित की जाएगी जिसमें वर्ल्ड क्लास लैंडस्कैपिंग, सोलर स्ट्रीट लाइटिंग, फुटपाथ, वर्षा जल निकासी तथा सजावटी पौधों की फुलवारी भी शामिल होगी। सीएम ग्रिड के तहत यह कार्य इस सड़क को नई पहचान देगा। निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि नागरिकों को कोई असुविधा न हो

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!