कासगंज

टीईटी अनिवार्यता वापस लो वापस लो

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

कासगंज
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील पांडेय के निर्देशों के क्रम में वर्षों से कार्यरत शिक्षकों पर टीईटी अनिवार्यता लागू किये जाने के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सहावर द्वारा गुरुवार को बीआरसी फरौली पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें विकास खण्ड के अधिकांश शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज कराया। इसके पूर्व कासगंज, अमांपुर, गंजडुंडवारा, पटियाली, सोरों और सिढ़पुरा ब्लॉक में प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों द्वारा हस्ताक्षर अभियान पूर्ण किया जा चुका है।


विरोध प्रदर्शन में जिला महामंत्री मुनेश राजपूत, जिला उपाध्यक्ष अंकित पुंढीर, जिला कोषाध्यक्ष राजवीर सिंह, ब्लॉक संयोजक रवि सक्सेना, ब्लॉक सहसंयोजक सौरभ अग्रवाल, अनिल चौधरी, रविकांत मिश्रा, अवधेश कुमार, मलिखान सिंह पाल, प्रदीप कुमार, मृगांक माहेश्वरी, गौरव शर्मा, अवधेश कुमार, उदयवीर सिंह, गंगा सिंह, अनिल कुमार सोलंकी, जितेंद्र, पंकज कुमार, सौरभ कुमार, कुमर सहाय, विपनेश कुमार, अनिल कुमार, राकेश गुप्ता, शिव कुमारी, कुसुमलता, चंद्रप्रभा, सुमन, भारती, बबली आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!