कासगंज

हिमांशु ने लगाई सबसे तेज सौ मीटर की दौड़

अमांपुर ब्लॉक के न्याय पंचायत देवपुर में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं

अमांपुर (कासगंज)
विकास खंड अमांपुर की न्याय पंचायत देवपुर के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन प्राथमिक विद्यालय कौंधा में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक पीटीआई मुनेश राजपूत ने सौ मीटर प्राथमिक बालक दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। 50 मीटर प्राथमिक बालक दौड़ में पहले स्थान पर हिमांशु, दूसरे पर शरद और तीसरे स्थान पर हिमांशु रहे। वहीं बालिका वर्ग में संजना पहले, सरिता दूसरे और मोनिकी तीसरे स्थान पर रही।

 100 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में हिमांशु ने प्रथम, सूरज ने द्वितीय और ऋतिक ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में कीर्ति ने प्रथम, डिंपल ने द्वितीय और श्री देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में गौरव, अनुभव और नितिन ने क्रमांशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। इसके अतिरिक्त कबड्डी, जूनियर वर्ग में सौ, दो सौ, चार सौ मीटर दौड़ आदि अन्य खेलों में भी विभिन्न खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संतोष कुमार, नरेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, अजय यादव, मानपाल, रामानंद, मंजू शाक्य, दुर्गा, रामस्वरूप, मधुक्रांति, शशिप्रभा, नितिन, बृजेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, अरविंद कुमार, अनुज प्रताप, अमित चौहान, सुनील कुमार, देवेश मित्तल, सुनील कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!