अलीगढ़

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने टीकाराम कन्या महाविद्यालय में नई इकाई का गठन किया

छात्रहित के मुद्दों पर सक्रियता बढ़ाने और संगठन की विचारधारा को सशक्त करने के उद्देश्य से किया गया

अलीगढ़।​छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति के रूप में संगठित करने वाले विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय में अपनी नवीन इकाई का गठन किया है।यह गठन छात्राओं के बीच छात्रहित के मुद्दों पर सक्रियता बढ़ाने और संगठन की विचारधारा को सशक्त करने के उद्देश्य से किया गया है।​एबीवीपी की प्रांत सह-मंत्री खुशी सिंह ने संगठन के सिद्धांतों और कार्यशैली से छात्राओं को अवगत कराते हुए, महाविद्यालय की नई कार्यकारिणी की घोषणा की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद की सदस्यता मात्र एक पदवी नहीं,बल्कि राष्ट्र पुनर्निर्माण के यज्ञ में एक आहुति है और यह संगठन विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण, राष्ट्र भक्ति और सामाजिक दायित्व की भावना को जाग्रत करता है,जिससे वे भविष्य में एक सशक्त और जागरूक नागरिक बन सकें।​महानगर सोशल मीडिया सह संयोजक नम्रता शर्मा ने नई इकाई के प्रमुख पदाधिकारियों की जानकारी देते हुए बताया कि कुमारी संजना को कॉलेज इकाई अध्यक्ष व कुमारी अनुराधा को कॉलेज इकाई मंत्री नियुक्त किया गया है।​वहीं प्रांत सह-मंत्री खुशी सिंह और महानगर सोशल मीडिया सह संयोजक नम्रता शर्मा ने नवनियुक्त छात्रा पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।उन्होंने नवगठित इकाई को छात्र हित में समर्पण और पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया, ताकि महाविद्यालय परिसर में शैक्षिक, सामाजिक और रचनात्मक वातावरण को और अधिक समृद्ध किया जा सके साथ ही महानगर सोशल मीडिया-सह संयोजक नम्रता शर्मा ने बताया कि ​यह नई इकाई महाविद्यालय में विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान और सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!