आज दिनांक 8 नवंबर दिन शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ़ रॉयल अलीगढ़ का 14वां अधिष्ठापन समारोह
ग्रीन व्यू रिजॉर्ट आगरा रोड पर धूमधाम से आयोजित किया गया

आज दिनांक 8 नवंबर दिन शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ़ रॉयल अलीगढ़ का 14वां अधिष्ठापन समारोह ग्रीन व्यू रिजॉर्ट आगरा रोड पर धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमे गणेश वंदना व गायत्री महामंत्र का पाठ व मुख्य अतिथि शहर विधायक मुक्त राजा, पूर्व गवर्नर मुकेश सिंघल, क्लब असिस्टेंट गवर्नर विनय वैश्य द्वारा भारत माता एवं पॉल हैरिस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जला कर आधिकारिक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें सर्वप्रथम 2024-25 के प्रेसिडेंट अंकुर अग्रवाल व सेक्रेटरी तुषार अग्रवाल द्वारा अपने द्वारा किए गए कार्ये का विवरण प्रस्तुत किया तत्पश्चात 2025-26 की नवनियुक्त कार्यकारिणी जिसमें अध्यक्ष पुलकित अग्रवाल, सचिव सौरभ महेश्वरी, कोषाध्यक्ष अभिषेक भार्गव के साथ ही अन्य कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
मीडिया प्रभारी शरद बंसल ने बताया कि नवनियुक्त अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में किए जाने वाले कार्यों के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराया व सभी से सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष ऋषभ गर्ग ने व संचालन पूर्व अध्यक्ष मोहित अग्रवाल व हिमांशु गोयल ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षों में आशीष सिंगल, गणेश विशाल, निखिल अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अमित केला, अंकुर भार्गव, मयूर, योगेश शर्मा, शुभेन्द्र, गगन आदि उपस्थित थे



