जल्द होगा हॉस्पिटल व पार्क का सपना सच- सेकडो लोगों को मिलेगी बड़ी राहत एलमपुर में बनेगा हॉस्पिटल व पार्क-नगर आयुक्त ने लिया निर्णय
गलियों व खाली प्लॉट में गंदगी व सफाई नही होने पर नगर आयुक्त ने सुखमा स्वच्छता सुपरवाइज़र को दिया नोटिस-

वार्ड 14 में गाटा संख्या 90 के राजस्व अभिलेख नगर आयुक्त ने किये तलब- गाटा संख्या 90 पर जल्द स्वास्थ्य केंद्र व पार्क बनने के लिए तैयार होगा प्रस्तावएलमपुर से हटेगे अवैध अतिक्रमण-नगर आयुक्त की चेतावनी दो दिवस में स्वयं हटा लें अतिक्रमण अन्यथा नगर निगम करेंगा बलपूर्वक कार्रवाईशहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अपने नियमित दिनचर्या के तहत सोमवार दोपहर में स्थानीय पार्षद दिनेश जादौन के साथ वार्ड 14 में साफ सफाई और नगर निगम संपत्ति का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के समय वार्ड 14 की तंग गलियों में नगर आयुक्त पैदल घूमे। साफ सफाई की दोयम दर्जे की व्यवस्था देखने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी भरे लहज़े में स्वच्छता निरीक्षक डॉ रामजीलाल से इसकी वजह पूछी। वार्ड के अंदर गलियों की सफाई व्यवस्था और खाली प्लॉट कचरे से भरे हुए मिले जिस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए सुखमा कंपनी के संबंधित सुपरवाइजर सुमित को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल नोटिस देने ने निर्देश दिए।नगर आयुक्त ने एलमपुर में बने नगर निगम के बारात घर को भी देखा नगर आयुक्त ने एलमपुर में नगर निगम की संपत्ति गाटा संख्या 90 का भी निरीक्षण किया। मौके पर नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह व सम्पति लिपिक विजय गुप्ता को तत्काल गाटा संख्या 90 से संबंधित सभी राजस्व अभिलेख मंगलवार को कार्यालय में उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वही निरीक्षण में नगर आयुक्त को एलमपुर क्षेत्र में जगह-जगह अवैध स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण भी दिखाई दिया। स्थानीय पार्षद ने अतिक्रमण के संबंध में नगर आयुक्त का अवगत कराया। क्षेत्र में सुगम यातायात व जलनिकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाने के दृष्टिगत नगर आयुक्त ने एलमपुर में अतिक्रमण अभियान चलाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने एलमपुर में अवैध अतिक्रमण किए हुए लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन में अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा की स्थिति में नगर निगम बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा।नगर आयुक्त ने बताया वार्ड 14 में निरीक्षण के दौरान यहां के स्थानीय लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए वार्ड में अस्पताल और पार्क के निर्माण के लिए तत्काल प्रस्ताव तैयार कराये जाने के निर्देश दिए गए इन दोनों नगरीय सुविधाओं से निश्चित रूप से स्थानीय नागरिकों को इसका लाभ मिलेगानगर आयुक्त ने बताया सफाई व्यवस्था से समझौता किसी दिशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एलमपुर क्षेत्र के में गाटा संख्या 90 के अभिलेखों को देखने के उपरांत इस संपत्ति पर नगर निगम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जनहित में पार्क का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।



