अलीगढ़

अलीगढ़ कोचिंग सेंटर का दसवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

अलीगढ़ कोचिंग सेंटर ने अपने स्थापना के दस वर्ष पूरे होने पर रविवार को ऑर्किड ब्लू में भव्य समारोह का आयोजन किया

अलीगढ़ कोचिंग सेंटर ने अपने स्थापना के दस वर्ष पूरे होने पर रविवार को ऑर्किड ब्लू में भव्य समारोह का आयोजन किया। यह अवसर संस्थान के गौरवशाली सफर का प्रतीक रहा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. मोहम्मद वसीम अली (प्रॉक्टर, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) उपस्थित रहे। श्री फैसल नफीस (प्रिंसिपल, मिंटो सर्कल, ए.एम.यू.) और प्रो. पल्लव विष्णु (प्रोफेसर, भाषाविज्ञान विभाग, ए.एम.यू., अलीगढ़) गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल हुए। वहीं, स्पेशल गेस्ट के रूप में श्री सैयद परवेज रिज़वी (मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स) की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।समारोह में विद्यार्थियों की उपलब्धियों का सम्मान किया गया। सभी रैंक होल्डर्स को मोबाइल गिफ्ट, ट्रॉफी और अवॉर्ड प्रदान किए गए, जबकि चयनित विद्यार्थियों को अलग-अलग उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। मंच से अतिथियों ने छात्रों को मेहनत, ईमानदारी और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद सुब्हान ने कहा कि “अलीगढ़ कोचिंग सेंटर हमेशा से मूल्यों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है। यह दस वर्षों का सफर हमारे लिए ऐतिहासिक रहा है, जिसमें अनगिनत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर शहर और संस्थान का नाम रोशन किया है।”कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सामूहिक फोटो सेशन के साथ समारोह का समापन हुआ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!