नुमाइश ग्राउंड में मंगल बाजार के दुकानदारों को नगर निगम ने थमाया नोटिस
गंदगी और कूड़ेदान नहीं रखने पर लगभग ढाई सौ दुकानदारों पर हुई कार्रवाई

अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में परंपरागत लगने वाले मंगल बाजार में दुकानदारों द्वारा गंदगी करने और कूड़ा सड़क पर डाल देने के कारण नुमाइश मैदान की स्वच्छता खराब होने को देखते हुए पिछले दिनों नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अपने निरीक्षण के दौरान यहां लगने वाले बाजार के दुकानदारों को अनिवार्य रूप से दो कूड़ेदान रखने और कचरा नगर निगम की गाड़ी को ही देने के निर्देश दिए थे।कई बार नगर निगम द्वारा मंगल बाजार में अस्थाई रूप से लगने वाले दुकानदारों को समझाया गया चेतावनी भी दी गई परंतु इन दुकानदारों में जिसमें अधिकांश ढकेल वाले थे उनके द्वारा ना तो दो कूड़ेदान रखे गए और ना ही कचरा नगर निगम की गाड़ी को दिया गया। इसका संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को नुमाइश ग्राउंड में मंगलवार के दिन लगने वाले दुकानदारों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।मंगलवार शाम को नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक के0के0 सिंह रामजी लाल प्रदीप पाल व प्रकाश सिंह की अगुवाई में स्वच्छता निरीक्षकों ने लगभग ढाई सौ अस्थाई दुकानदारों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की और चेतावनी दी की अगली बार यदि दो कूड़ेदान नहीं रखे मिले तो सामान ज़ब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।नगर आयुक्त में साफ शब्दों में कहा शहर की स्वच्छता से खिलवाड़ करने वाले नगर निगम के रडार पर हैं जो लोग शहर की स्वच्छता को खराब करेंगे उनके विरुद्ध जुर्माना के साथ-साथ सामान ज़ब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी



