अलीगढ़
म. यू. कॉलेज में बाल दिवस वार्षिक खेल दिवस समारोह का हुआ आयोजन
मुख्य अतिथि प्रो० मौहम्मद वसीम अली प्रौक्टर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवरसिटी ने विद्याथियों को खेल और शिक्षा के बारे में बताया

निवेदन यह है कि धौर्रा स्थित एम. यू. कॉलेज में बाल दिवस वार्षिक खेल दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। मुख्य अतिथि प्रो० मौहम्मद वसीम अली (प्रौक्टर) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवरसिटी ने विद्याथियों को खेल और शिक्षा के बारे में बताया। सम्मानित अतिथि श्रीमती रजिया हसन (हैड ऑफ फिजीकल ऐजूकेशन) वोमेन्स कॉलेज, अलीगढ़ भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

इस अवसर पर कॉलेज के सभी विद्याथियों ने अनेक प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और अपना प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबन्धक डॉ० रजा अब्बास, प्रधानाचार्य श्री सय्यद मौहम्मद हैदर नकवी, अध्यापकगण एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य श्री सय्यद मौहम्मद हैदर नकवी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।



