अलीगढ़

श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के फूडी फिएस्टा में छात्र-छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर

श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ में बी.बी.ए. के छात्र-छात्राओं द्वारा ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया

श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के फूडी फिएस्टा में छात्र-छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर
श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ में बी.बी.ए. के छात्र-छात्राओं द्वारा ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर जी एस मोदी, परीक्षा नियंत्रक राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय डॉ धीरेंद्र कुमार एवं वित्त नियंत्रक श्री सुदर्शन द्वारा फीता काटकर किया गया । प्राचार्य प्रोफेसर पंकज कुमार वार्ष्णेय, सहायक निदेशकों प्रोफेसर महेश चंद्र वार्ष्णेय एवं प्रोफेसर अनिल कुमार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । प्रबंध समिति के सदस्य डॉ कौशल किशोर एवं श्रीमती अंजुम गुप्ता द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए ।

ट्रेड फेस्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यापार, उद्यमिता, विपणन कौशल तथा व्यवहारिक ज्ञान से अवगत कराना था। ट्रेड फेस्ट में बी.बी.ए. एवं बी.बी.ए. (लॉजिस्टिक्स) के छात्र-छात्राओं द्वारा लगभग 20 स्टाल लगाए गए और उसके माध्यम से व्यावसायिक कौशल, ग्राहक प्रबंधन, मूल्य निर्धारण और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया। ट्रेड फेस्ट में लगाए गए स्लॉट में बी.बी.ए. से रिद्धिमा और ग्रुप ने प्रथम स्थान, तन्वी और ग्रुप ने द्वितीय स्थान और अर्पिता और ग्रुप व भूमि और ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसे इसके साथ ही बी.बी.ए. (लॉजिस्टिक्स) के पीयूष और ग्रुप ने प्रथम स्थान, अनुष्का और ग्रुप ने द्वितीय स्थान और जेनेश एंड ग्रुप तथा राघव एंड ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के दौरान अतिथियों एवं प्राचार्य ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन समिति में मुख्य रूप से डॉ गुंजन अग्रवाल, डॉ ज्योति शिखा, डॉ कनिका अग्रवाल, श्रीमती श्रुति सेठी, डॉ प्रिया गुप्ता एवं प्रोफेसर नीता इत्यादि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन डॉक्टर हरेंद्र गौड़ ने किया। उपरोक्त सूचना जनसंपर्क अधिकारी डॉ अतुल अरोरा द्वारा उपलब्ध कराई गई ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!