अलीगढ़

नगला जुझार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन

विभागीय योजनाओं की जानकारी समेत 537 पशुओं का किया गया पंजीकरण

अलीगढ़ : पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन मंगलवार को ग्राम नगला जुझार में किया गया। शिविर में किसानों को पशुधन बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, विभागीय योजना यथा कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण व पशुओं में बांझपन से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी गई। शिविर में 537 पशुओं का पंजीकरण किया गया।शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश चंद्र ने गौ पूजन कर एवं फीता काटकर किया। शिविर में विकास खंड गोंडा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश सिंह, डॉ कप्तान सिंह, डॉ प्रदीप कुमार शर्मा, वेटरनरी फार्मासिस्ट अजय कुमार पाठक, पशुधन प्रसार अधिकारी हरवीर सिंह एवं नरेंद्र सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में विभागीय चतुर्थ श्रेणी हेमेंद्र गौतम एवं विभागीय पेरावेट वेदवीर सिंह, विजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, राम कुमार, प्रेम एवं सोनू समेत बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!