अलीगढ़

खाली प्लांट के कचरे से भरे होने पर नगर आयुक्त का चढ़ा पारा-प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी से व्यवस्था में सुधार नही होने की पूछी वजह

7 दिन 90 पार्षद वार्ड का हर खाली प्लांट की चारदीवारी करना होगा अनिवार्य

7 दिन 90 पार्षद वार्ड का हर खाली प्लांट की चारदीवारी करना होगा अनिवार्य- 7 दिनों में हर प्लांट होगा साफ- प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सुधार की अंतिम चेतावनी-7 दिन बाद प्लांट साफ नही होने पर प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी से लेकर स्वच्छता निरीक्षक व स्वच्छता सुपरवाइजर पर होगी विभागीय कार्रवाईप्लाट की चारदीवारी के लिए सिर्फ 7 दिन-खाली प्लांट पर नगर निगम एसएफआई नागरिको के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने व गंदगी पनपने, प्रदूषण करने पर प्लांट स्वामी पर दर्ज कराएंगे एफआईआर7 दिवसीय प्लांट सफाई अभियान में लापरवाही पड़ेगी स्वास्थ्य विभाग को भारी:-नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणानगरीय क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने की दिशा में प्रयासरत नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी से कड़ी नाराज़गी जताते हुए पूछा “पिछले 3 महीनो से मैं लगातार शहर के सभी खाली प्लॉट को साफ करने के लिए निर्देश दे रहा हूं और आपके द्वारा किसी भी वार्ड में साफ सफाई को बेहतर बनाने, नालियों की सफाई को प्रभावी बनाने, नालियों पर जाली लगाने पर कोई कार्यवाही नही की गई है प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में आपके स्तर से कार्रवाई शून्य मात्र है, क्यों न आपके विरुद्ध दायित्वों का निर्वहन नही करने पर कार्यवाई की जाए।बुधवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी के साथ शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त ने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी से नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा बार-बार निर्देशों के बावजूद खाली प्लॉट अभी तक साफ नहीं हुए हैं सभी वार्ड में खाली प्लांट स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। बार बार नोटिस के बाद भी चारदीवारी न कराने पर जन मानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने, प्रदूषण फैलाने, गंदगी करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा अधिकांश नालियां हर वार्ड में ओवरफ्लो हो रही है, जगह-जगह छोटे-छोटे कचरे के ढेर है जबकि कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन अब संचालित हो चुके हैं।नगर आयुक्त ने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सुखमा कंपनी अर्बन कंपनी व नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों को लगाकर युद्ध स्तर पर सफ़ाई व्यवस्था को अगले 7 दिन में प्रभावी बनाये अन्यथा की स्थिति में सफ़ाई के प्रति ग़ैर जिम्मेदारी बरतने वाले हर एक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।नगर आयुक्त ने कहा अगले 7 दिन शहर के सभी खाली प्लांट स्वामियों के लिए महत्वपूर्ण है नगर निगम प्लांट की सफाई तो करा रहा है लेकिन गंदगी व जन मानस के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने पर सुंसगत धाराओं में कार्रवाई भी होगी।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!