अलीगढ़

जिला उद्योग एवं व्यापार बन्धु की बैठक संपन्न

डीएम ने औद्योगिक विकास को गति देने के दिए निर्देश

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग एवं व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने स्पष्ट कहा कि नवीन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एवं संचालन में आ रही सभी बाधाओं का त्वरित समाधान विभागीय अधिकारी प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें, ताकि जनपद में औद्योगिक माहौल और बेहतर हो सके।बैठक में ताला नगरी औद्योगिक क्षेत्र में 132 केवीए उपकेंद्र स्थापना के संबंध में प्रभारी प्रबंधक, यूपीसीडा ने अवगत कराया कि सीडीएफ छेरत में उपकेंद्र की स्थापना की प्रक्रिया मुख्यालय स्तर पर प्रगतिशील है। अप्रेंटिसशिप योजना की समीक्षा में प्रधानाचार्य आईटीआई ने बताया कि वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप अब तक 344 शिक्षार्थियों को विभिन्न इकाइयों में नियोजित किया जा चुका है। उन्होंने मेरठ, मथुरा और बुलंदशहर की तुलनात्मक प्रगति भी प्रस्तुत की।औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा, यातायात एवं आधारभूत संरचना पर जोर:ताला नगरी चौराहे पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए प्रभारी पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि औद्योगिक इकाइयों की छुट्टी के समय होमगार्ड के साथ ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है। लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि लॉजिस्टिक योजना के तहत अलीगढ़-रामघाट मार्ग के चौड़ीकरण व सुधार कार्य में ताला नगरी क्षेत्र के कार्यों को समायोजित कर लिया जाएगा। पारस ज्योति मैरिज होम से ताला नगरी में आने वाले गंदे पानी की समस्या पर डीएम ने जल निकासी दुरुस्त कर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए।निवेश मित्र पोर्टल पर समयबद्ध निस्तारण पर डीएम सख्त दिखे। जे सी इंडस्ट्रीज बीरेंद्र कुमार ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर 17 नवंबर तक कुल 43,225 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 36,787 आवेदनों का समय सीमा के भीतर निस्तारण किया गया। कुछ प्रकरण समय-सीमा उपरांत स्वीकृत एवं अस्वीकृत पाए गए। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग निर्धारित समयावधि में ही निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि निवेशकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निवेश सारथी पोर्टल पर गत माह के दो प्रकरण राजस्व विभाग में लंबित पाए गए, जबकि इस माह कोई नया मामला लंबित नहीं है।ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी दिसंबर में प्रस्तावित, 11 हजार करोड़ में से 5 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिलेसंयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन दिसंबर माह में प्रस्तावित है। अब तक 11,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 5,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नवीन औद्योगिक आस्थान ख्यामई में भूखंडों की रजिस्ट्री प्रारंभ हो चुकी है। एमएसएमई विभाग द्वारा विकसित प्लेज पार्क के संपर्क मार्ग को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर उसके चौड़ीकरण की तैयारी चल रही है। इसमें वृक्षों का पातन तथा विद्युत लाइनों का शिफ्टिंग भी शामिल है। डीएम ने सभी औपचारिकताएँ तत्काल पूर्ण कर कार्य आरंभ कराने के निर्देश दिए।उद्यमियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई:बैठक में उद्यमियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर डीएम ने तत्काल समाधान कराते हुए विभागों को निर्देशित किया कि उद्योग हित सर्वाेपरि है और प्रत्येक प्रकरण पर संवेदनशीलता से कार्य किया जाए। विद्युत बिलों में गड़बड़ी की शिकायत पर मीटर बदलने का निर्णय लिया गया। चेक के माध्यम से विद्युत बिल भुगतान न होने की शिकायत पर डीएम ने विभाग को शीघ्र प्रभाव से व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।व्यापारियों से जुड़ी जनसमस्याओं पर डीएम का कड़ा रुख:व्यापार बंधु की बैठक में पत्थर बाजार में पेयजल समस्या को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को कठोर निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि पूरी गर्मी बीत गई और अब सर्दी भी आ गई, फिर भी समस्या जस की तस है, यह विभाग की उदासीनता दर्शाता है।इसी प्रकार रामघाट रोड पर प्रकाश व्यवस्था, स्वर्ण जयंती नगर में अतिक्रमण, गंदगी एवं जल निकासी की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाते हुए डीएम ने मुख्य अभियंता नगर निगम को समयबद्ध समाधान की जिम्मेदारी सौंपी। मीनाक्षी पुल पर यू-टर्न से संबंधित साइनज तथा जिज्ञासु मार्केट के अधूरे शौचालय को तत्काल पूरा कराने के निर्देश भी निर्गत किए गए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, उद्यमी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!