अलीगढ़

मदरसा बोर्ड परीक्षा वर्ष-2026: आवेदन प्रक्रिया एवं समय-सारिणी घोषित

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ 20 नवम्बर 2025 से आरम्भ

अलीगढ़  उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा अरबी-फारसी की मुंशी, मौलवी (सेकेंड्री अरबी-फारसी) और आलिम (सीनियर सेकेंड्री अरबी-फारसी) परीक्षा वर्ष 2026 के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की विस्तृत समय-सारिणी जारी कर दी गई है। इस संबंध में रजिस्ट्रार, निरीक्षक, उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा जारी निर्देशों के बारे में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि गोस्वामी ने बताया है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ 20 नवम्बर 2025 से अरम्भ है। परीक्षा शुल्क कोष में जमा करने की अवधि 20 नवम्बर 2025 से 19 दिसम्बर 2025 तक है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2025 है। भरे गए आवेदन पत्र प्रधानाचार्य द्वारा पोर्टल पर लॉक करने की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर 2025 है। डीएमओ द्वारा संदेहास्पद डाटा सहित आवेदन पत्रों को लॉक करने की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्र निर्धारण एवं पोर्टल पर डाटा फीड करने की अवधि 26 दिसम्बर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक है। परीक्षा केन्द्रों पर सम्मिलित मदरसों की मैपिंग की अवधि 06 जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 तक निर्धारित है। इसके साथ ही प्रवेश पत्र, उपस्थिति पत्रक एवं डेस्क-स्लिप जारी होने की तिथि 15 जनवरी 2026 है।डीएमओ निधि गोस्वामी ने बताया है कि परिषद ने सभी मदरसों के प्रधानाचार्यों एवं संबंधित अधिकारियों से निर्धारित समय-सारिणी के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि परीक्षा वर्ष 2026 की पूरी प्रक्रिया सुचारू एवं समयबद्ध तरीके से संपन्न कराई जा सके।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!