नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
प्रदेश सरकार के नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई

अलीगढ़ : प्रदेश सरकार के नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के बताया गाया कि शराब, गांजा, अफीम, चरस, कफ सिरप, डाइल्यूट, कुट्टू, टिंचर जैसे मादक पदार्थों का सेवन समाज को अंदर से खोखला कर रहा है, अतः इनका त्याग करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। नशे की लत व्यक्ति को अपराध, पारिवारिक कलह, आर्थिक हानि व स्वास्थ्य समस्याओं की ओर धकेल देती है। नशे के आदी व्यक्तियों का समाज में सम्मान भी प्रभावित होता है, इसलिए नशे से दूर रहना आवश्यक है।नौरंगीलाल के प्रधानाचार्य रविंद्र पाल सिंह तोमर ने सभी छात्रों से स्वस्थ, जागरूक एवं सशक्त भविष्य बनाने का संकल्प लिया। जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ता है जब युवा सही दिशा चुनते हैं ।इस अवसर पर आबकारी निरीक्षक अभिषेक कुमार वत्स, मनोज कुमार, वरुण नायक, सुनील वर्मा एवं सविता रानी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हुआ और विद्यार्थियों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु संकल्प लिया।



