गढ़मई निकट कमालपुर में दो गरीब कन्याओं के विवाह हेतु संस्था ने बारातियों की दावत हेतु सम्पूर्ण सामान बेटी की परिवार वालों को सौंपा
रोटी बैंक संस्था के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा

कन्यादान महादान _ नेमसिंह सोलंकी रोटी बैंक(न्यू) संस्था सदैव ही समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करती रहती है। इसी श्रृंखला में आज गांव गढ़मई निकट कमालपुर में दो गरीब कन्याओं के विवाह हेतु संस्था ने बारातियों की दावत हेतु सम्पूर्ण सामान बेटी की परिवार वालों को सौंपा। संस्थापक नेमसिंह सोलंकी ने कहा कि कन्यादान महादान होता है और जब भी कन्यादान करने का अवसर प्राप्त हो अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि दो बेटियों के विवाह की दावत का पूरा सामान और कन्यादान हेतु कुछ धनराशि और साड़ियां परिवार वालों को सौंप कर बेटियों को आशीर्वाद प्रदान किया। रोटी बैंक संस्था के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा। दुर्गेश सोलंकी, ममता सिंह, पूजा सेंगर, मधुरानी जादौन, विपिन सोलंकी, ठा कमल प्रताप सिंह,संदीप तोमर, धीरज सिंह, धर्मवीर सिंह राघव,प्रज्ज्वल सोलंकी, रिंकू शर्मा उर्फ पंकज,गिरीश सिंह, प्रमोद कुमार , ज्योति शर्मा, इंदु सिंह, जितेंद्र सिंह,राजेश कुमार टिल्लू, दानवीर सिंह चौहान, सी पी सिंह राघव,मिनी रानी, सुरेन्द्र तोमर, अरुण तोमर प्रधान, चंद्रवीर सिंह, शैलेन्द्र चौहान,रंजीत तोमर, पुनीत तोमर,सुनीता राठौर,प्रेमपाल शर्मा ,दीपक शर्मा,सुभाष तोमर, मीरा तोमर,विनोद कुमार रावत, प्रीति राठौर,,प्रेमपाल शर्मा,कुसुम चौहान,प्रदीप वर्मा, संदीप चौहान, जय उपाध्याय पीयूष वर्मा, संजय शर्मा,सुभाष शर्मा देवेंद्र शर्मा का सहयोग रहा।



