अलीगढ़

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना परिवार की एक अति आवश्यक बैठक रामघाट रोड स्थित आवास पर आयोजित की गई

मण्डल अध्यक्ष वीरांगना ममता सिंह ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं संगठन विस्तार पर चर्चा की

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना परिवार की एक अति आवश्यक बैठक आज संगठन की पदाधिकारी आशा शिशोदिया जी के रामघाट रोड स्थित आवास पर आयोजित की गई। बैठक में मण्डल अध्यक्ष वीरांगना ममता सिंह ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं संगठन विस्तार पर चर्चा की और कहा संगठन परिवार की तरह होता है सभी को साथ लेकर चलना होता है। जिला अध्यक्ष वीरांगना पूजा सेंगर ने कहा कि समाज हित में कार्य होते रहने चाहिएं। महानगर अध्यक्ष वीरांगना मधु रानी जादौन ने कहा कि बैठक का उद्देश्य सभी को सक्रिय करना है।बैठक में बागेश्वर धाम सनातन पद यात्रा पूर्ण कर के आई सुनीता सिंह राठौर बिटिया का पटका ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया। विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लता राघव ने दहेज और महिलाओं की समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए। आशा शिशोदिया ने सभी का आभार व्यक्त किया और पशुओं पर दयालु भाव रखने का संदेश दिया। सुनीता राठौर, प्रीति राठौर, पूनम चौहान, मिनी रानी, मनोज कुमारी जादौन, जया सिंह, कुसुम चौहान, गरिमा राघव उपस्थित रहीं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!