अलीगढ़

मतदाता पुनरीक्षण महाअभियान SIR को गति देने हेतु अलीगढ़ महानगर भाजपा द्वारा आमजन सहयोग हेतु हेल्पलाइन नंबर किए जारी किए हैं

बैठक में अभियान की रणनीति, जनसहभागिता और फॉर्म जमा कराने में आने वाली समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई

अलीगढ महानगर की मतदाता पुनरीक्षण महाभियान SIR (Special Intensive Revision) को सुव्यवस्थित, प्रभावी और जनसहायक रूप से संचालित करने हेतु भाजपा महानगर कार्यालय कयामपुर असद में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं मुख्य अभियान नियंत्रक राजीव शर्मा जी ने की।बैठक में अभियान की रणनीति, जनसहभागिता और फॉर्म जमा कराने में आने वाली समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्ष राजीव शर्मा जी ने अभियान को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जारी किए, जिनके माध्यम से आमजन सीधे टीम से सहायता प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी रविवार को प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता कैंप लगाकर नागरिकों के फॉर्म की जाँच, मार्गदर्शन और जमा कराने में पूर्ण सहयोग देंगे।उन्होंने कहा कि पहचान के लिए निर्धारित 13 प्रकार की आईडी में से किसी भी मान्यता प्राप्त आईडी के आधार पर फार्म जमा किए जा सकते हैं। फॉर्म जमा होते ही मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी। भाजपा कार्यकर्ताओं की टीमें प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कार्यालय पर उपलब्ध रहकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही हैं।बैठक में संगठनात्मक रूप से अभियान को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न टीमों के हेल्पलाइन नंबर की भी घोषणा की गई—
अभियान संयोजक
श्री सुरेश चंद शर्मा — 9897049838
अभियान सह-संयोजक एवं BLA-1 टोली
श्री गुनीत मित्तल — 9997841607
श्री भूपेंद्र वार्ष्णेय — 9411951000
श्री सुभाष सुभानु — 9319923021
मॉनिटरिंग संयोजक
-श्री आदित्य अग्रवाल -9219171748
मीडिया संयोजक
श्री भूपेंद्र वार्ष्णेय — 9639951000
डिजिटल संयोजक टोली
श्री धर्मवीर मलिक — 9457925100
श्री विशाल गुप्ता — 7983589706
श्री योगेश राजपूत — 8477996632
राजीव शर्मा जी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता को सही जानकारी उपलब्ध कराते हुए SIR अभियान को शत–प्रतिशत सफल बनाने में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभाएँ। यह अभियान न केवल संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने में एक निर्णायक कदम है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!