प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय रघुवीर पुरी सेवाकेन्द्र पर 7 दिवसीय “नशा मुक्त अभियान” 26 नवंबर से
रघुवीर पुरी सेवाकेंद्र पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय रघुवीर पुरी सेवाकेन्द्र पर 7 दिवसीय “नशा मुक्त अभियान” 26 नवंबर से। अलीगढ़:- महानगर के रघुवीरपुरी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय रघुवीर पुरी सेवाकेंद्र पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनीता दीदी ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि आगामी दिनांक 26 नवंबर 2025 से दिनांक 2 दिसंबर 2025 तक “नशा मुक्त अभियान” का रथ संस्था के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से अलीगढ़ आ रहा है जो कि प्रतिदिन विभिन्न स्कूल विद्यालयों और निकटवर्ती ग्रामीण अंचल में भी अलग-अलग जगह पर भ्रमण करेगा। इस रथ के अंदर जन जागृति के लिए कुंभकरण की झांकी और एलईडी के द्वारा व्यसनों से होने वाले नुकसान को हाईलाइट करने के लिए कुछ लघु नाटिकाएं प्रस्तुत की जाएगी । इस अवसर पर बी के सुनीता दीदी, बीके ज्योति बहन और सेवानिवृत्ति राजस्व निरीक्षक भ्राता राजेश तोमर जी उपस्थित रहे।



