सासनी पुलिस व एंटी-थैफ्ट टीम ने डकैती गैंग का किया पर्दाफाश, दो अभियुक्ता सहित पांच गिरफ्तार,
कब्जे से चार अंगूठी, एक माथे का टीका, एक नाक की नथ व दो अवैध चाकू बरामद

हाथरस। अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सासनी पुलिस एवं एंटी-थैफ्ट टीम ने एक सक्रिय डकैती चोरी गैंग का बड़ा पर्दाफाश किया है। यह गिरोह भीड़भाड़ वाले स्थानों पर टैम्पो व ई-रिक्शा में सवारी बनकर बैठता था और मौका पाकर महिलाओं के आभूषण, बैग व कीमती सामान चोरी कर लेता था।मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने 14 नंबर भट्टा, रूहल रोड के पास घेराबंदी कर दो महिलाओं सहित कुल पांच अभियुक्तों को दबोच लिया। इनके कब्जे से चार अंगूठियां, एक माथे का टीका, एक नाक की नथ (पीली धातु) और दो अवैध चाकू बरामद किए गए।पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने हाथरस, अलीगढ़, आगरा व टूंडला क्षेत्रों में कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जिनके नाम रिंकू उर्फ सूखा पुत्र राजबहादुर निवासी सब्जी वाली पुलिया कपूरी नगर एटा चुंगी के पास थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ, सुघडपाल पुत्र टीकाराम मूल निवासी नगला काशी थाना सासनी जनपद हाथरस , हाल निवासी गली नं1 गोविंद नगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़, शियाराम पुत्र केशरी निवासी मान सिंह की पुलिया कुंवर नगर कालोनी थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़, शीला देवी उर्फ सरोज पत्नी स्व0 कप्तान सिंह निवासी गली नं0 01 गोविंद नगर रावण टीला थाना क्वार्सी जिला अलीगढ, शिवानी उर्फ अंजना पत्नी विनोद मूल निवासी ग्राम चैनपुरा थाना विजयगढ जिला अलीगढ हाल निवासी गली न0 5 महेन्द्र नगर थाना सासनी गेट जनपद अलीगढ है। पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि बह लोग अलीगढ़ में रहते है तथा प्रतिदिन चोरी/लूट आदि घटनाओं की तलाश में किराये के वाहनों से हाथरस आगरा, टूण्डला एवं अलीगढ़ में निकलते है । वह सभी लोग भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर टैम्पों या ई-रिक्शा में बैठकर शिकार की तलाश करते है तथा अधिकाशंतः महिलाओं को अपना शिकार बनाते है जो महिला इनको आभूषण पहने हुए या बैग में कुछ कीमती सामान पर्स बगैरहा रखते हुए मिल जाती है तो उनको अपने साथ टैम्पों में बैठा लेते है चूकिः टैम्पों में महिला एवं पुरूष दोनो बैठे होते है इसलिए कोई भी महिला या पुरूष ऐसे टैम्पों सभी को सवारी समझकर बैठ जाते हैं । टैम्पो मे चलते समय बैठी हुयी सवारी के आस पास भीड़ – भाड़ दर्शाकर इधर उधर धक्का मुक्की करने का प्रयास करते है तथा उनके आस-पास कुछ रूपये या फोन बगैरहा नीचे डालकर उनको कहते है आपके पैसे या वस्तु गिर गयी है और सवारी का ध्यान पैसे या वस्तु की ओर आकर्षित कर देते है तथा जब सवारी उन रूपयों को उठाने का प्रयास करती है इसी दौरान उसके आभूषण या बैग में रखे सामान को चोरी कर लेते हैं और रास्ते में मौका देखकर उतर जाते है । कई बार कान का एक कुण्डल गुम होने पर सवारी यह सोचती है कही धक्का मुक्की में कही गिर गयी है और पुलिस शिकायत नही करती है ओर इसी का फायदा उठाकर ये लोग अपराध करते है और अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते है । इसी प्रकार अभियुक्ता शीला उर्फ सरोज एवं रिंकू उर्फ सुखा द्वारा दिनांक 27.09.2025 को सासनी चौराहे के पास से टैम्पो में बैठकर विजयगढ़ रोड़ पर जाने वाले एक परिवार के साथ घटना को अन्जाम दिया था जिसमें इनके द्वारा सवारी के बैग से सोने चाँदी के जेवर एवं 10000 रूपये तथा एक कीपैड मोबाइल चोरी किया था तथा चोरी करने के बाद रास्ते में उतर गये थे उक्त चोरी से सम्बन्धित कुछ माल इनके द्वारा अलीगढ़ में एटा चुंगी के पास सुनार को बेच दिया था तथा कुछ माल स्वयं के प्रयोग करने एवं मौका देखकर बेचने की फिराक में इनके पास से बरामद किया गया है । जिसके सम्बन्द में थाना सासनी पर मु0अ0सं0 353/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है ।
उक्त गैंग को मुख्य रूप से शीला उर्फ सरोज एवं रिंकू उर्फ सूखा संचालित करते है तथा अभियुक्त सह अभियुक्त है । गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व में भी जेल जा चुके है तथा जिनके विरुद्ध जनपद अलीगढ व हाथरस में पूर्व मे कई अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार थाना सासनी, प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह एन्टी थैफ्ट टीम मय टीम जनपद हाथरस है।



