अलीगढ़ में SSP नीरज जादौन को शराबियों ने हड़काने की कोशिश की
SSP सादी वर्दी में ही अकेले शराब वाली गली में छापेमारी करने पहुंच गए

अलीगढ़ में SSP नीरज जादौन को शराबियों ने हड़काने की कोशिश की। SSP सादी वर्दी में ही अकेले शराब वाली गली में छापेमारी करने पहुंच गए। उन्होंने शराबियों की टेबल से बोतल उठा ली। यह देखते ही शराबी भड़क गए। कहा- ये क्या बदतमीजी है, आप कौन हो?इस पर SSP ने कहा- मेरा नाम नीरज जादौन है। मैं तुम्हारे शहर का SSP हूं। यह सुनते ही आरोपी गिलास और बोतल छोड़कर भाग गए। SSP ने फोर्स बुला ली। पुलिस ने गली खाली कराई और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। नगर निगम की टीम गली में लगी टेबल, बेंच और डीप फ्रीज़र को निगम की गाड़ी में भरकर ले गई। दरअसल, शहर के तस्वीर महल चौराहे की 20 फीट चौड़ी गली में रोजाना शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। गली में अंग्रेज़ी, देसी और बीयर की दुकान है। यह गली SSP ऑफिस के ठीक सामने है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर SSP छापेमारी करने पहुंचे थे।नगर निगम की टीम ने गली में लगाई गई टेबल, बेंच और डीप फ्रीजर निगम की गाड़ी में भरा।बोतल उठाते ही शराबी बोले- आप कौन? मंगलवार रात करीब 8 बजे एसएसपी नीरज जादौन सिविल ड्रेस में सफेद गाड़ी से उतरे। वह बिना किसी सुरक्षा के पैदल ही गली की ओर बढ़े। वहां पहुंचते ही उन्होंने बिना किसी से कुछ बोले शराब पी रहे लोगों की बोतलें और गिलास उठाने शुरू कर दिए। इससे शराब पी रहे लोग भड़क गए। शराबियों ने एसएसपी से कहा कि “ये क्या बदतमीजी है, आप कौन हो?” मैं अपनी शराब पी रहा हूं। आप कौन होते मुझे मना करने वाले, मेरी बोतल उठाने वाले। थोड़ी देर बाद उन्होंने अपनी पहचान बताई। कहा- मैं नीरज जादौन, एसएसपी अलीगढ़। नाम सुनते ही गली में हड़कंप मच गया। कुछ पल में ही माहौल पूरी तरह बदल गया। जहां लोग थोड़ी देर पहले बहस कर रहे थे, वहीं अफरा-तफरी में इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने कार्रवाई को बेहद जरूरी बताया। उनका कहना है कि इस गली का माहौल लंबे समय से बिगड़ा हुआ थाएसएसपी की अचानक इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही सीओ तृतीय सर्वम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने खुले में शराब पिलाने वाले और शराबनुमा स्टॉल चलाने वाले कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, शराब ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए खुले में शराब परोसने पर तत्काल रोक लगाई।एसएसपी ने मौके पर मौजूद अवैध दुकानों को भी बंद कराने के निर्देश दिए।



