अलीगढ़

डीपीओ व सीडीपीओ ने तहसील कोल के नौरंगाबाद-छावनी क्षेत्र में एसआईआर की जानी प्रगति

बूथ संख्या 195 छावनी का किया स्थलीय निरीक्षण

अलीगढ़ : जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन के निर्देशों के क्रम में शनिवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर आशीष कुमार ने तहसील कोल क्षेत्रांतर्गत नौरंगाबाद-छावनी के बूथ संख्या 195 का स्थलीय निरीक्षण कर मतदाता सूची के प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की प्रगति जानी।  उन्होंने बूथ पर कार्यरत टीम को मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन करने की निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप तीव्र व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।
डीपीओ एवं सीडीपीओ ने क्षेत्र की गलियों में भ्रमण कर सभी नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि अभी भी समय है 04 दिसंबर से पूर्व आप अपना एसआईआर फार्म भरकर बीएलओ को अवश्य दें ताकि 09 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची में आपका नाम सम्मिलित हो सके। उन्होंने सभी नागरिकों से बूथ पर कार्य कर रही टीम को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन की स्पष्ट मंशा है कि सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल हो, ऐसे में आपका सहयोग पुनरीक्षण कार्यों को और अधिक गति प्रदान करेगा।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!