अलीगढ़

विश्व एड्स दिवस पर जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन  

एचआईवी-एड्स जैसी बीमारियों से बचाव और जागरूकता ही सबसे बड़ा उपचार

अलीगढ़ : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जनजागरूकता के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम “बाधाएं दरकिनार, एचआईवी पर सशक्त प्रहार रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव नितिन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि एचआईवी-एड्स जैसी बीमारियों से बचाव और जागरूकता ही सबसे बड़ा उपचार है। समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता है।   इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीरज त्यागी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचआईवी की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं एवं समुदाय स्तर पर जागरूकता गतिविधियों को और सशक्त बनाया जा रहा है।  जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राहुल शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी एवं एचआईवी दोनों रोगों के नियंत्रण के लिए समेकित प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि मरीजों को समय पर जांच एवं उपचार की सुविधा मिल सके  माइक्रो बायोलॉजिस्टक डॉ. सुमित वार्ष्णेय ने कहा कि एचआईवी की जांच एवं उपचार के लिए जिले के सभी आईसीटीसी केंद्र पूर्ण रूप से सक्रिय हैं। अधिक से अधिक लोगों को निःशुल्क जांच का लाभ लेना चाहिए ताकि संक्रमण की रोकथाम समय रहते की जा सके।   जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेंद्र कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में एचआईवी जागरूकता को ग्राम पंचायत स्तर तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। दिशा संस्था, स्वयंसेवक एवं सभी संबंधित इकाइयों के सहयोग से विभाग इस दिशा में सतत कार्य कर रहा है।कार्यक्रम का संचालन सीपीएम शाइस्ता बदर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डीपीटीसी नीम अहमद, अरविंद कुमार, डीपीपीएमसी पीयूष अग्रवाल, डेविड कुमार शाही, सीएसओ ललित त्यागी, जिला क्षय रोग केंद्र स्टाफ, आईसीटीसी स्टाफ, एसएसके स्टाफ एवं दिशा संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को जागरूकता शपथ दिलाकर किया गया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!