अलीगढ़

सीएमओ ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए प्रचार वाहन को दिखाई हरी झण्डी

’’स्वस्थ एवं ख़ुशहाल परिवार पुरुष सहभागिता से होगा सम्पन्न’’ थीम पर होगा प्रचार-प्रसार

अलीगढ़  मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में सोमवार परिवार नियोजन के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने एवं पुरुषों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देेश्य से चल रहे पुरुष नसबंदी पखवाड़े के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने सारथी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष परिवार नियोजन कार्यक्रम की ’’स्वस्थ एवं ख़ुशहाल परिवार पुरुष सहभागिता से होगा सम्पन्न’’ थीम रखी गई है। सारथी प्रचार वाहन शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर पुरुष नसबंदी परिवार नियोजन के अस्थाई एवं स्थाई साधनों, महिलाओं के लिए उपलब्ध विकल्पों व इसके लाभ के बारे में सरल जानकारी प्रदान करेगा। वाहन के माध्यम से ऑडियो संदेश के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पुरुष नसबंदी एक सरल एवं प्रभावी प्रक्रिया है जो सामान्य दिनचर्या को प्रभावित नहीं करती है।इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिनेश खत्री, डॉ0 बीके राजपूत, परिवार नियोजन नोडल अधिकारी डॉ0 नरेन्द्र कुमार, आरसीएच नोडल डॉक्टर राहुल शर्मा, डीपीएम, डीसीपीएम, डीएफपीएलएम एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!