हाथरस में बढ़ती सर्दी के कारण हृदय और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई
सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 100 से अधिक मरीज सांस और हृदय संबंधी समस्याओं के साथ पहुंचे

हाथरस में बढ़ती सर्दी के कारण हृदय और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पिछले सात दिनों में जिले के विभिन्न स्थानों पर हार्ट अटैक से सात लोगों की मौत हो चुकी है। अस्पतालों में हृदय और सांस के मरीजों की भीड़ बढ़ गई है।इन मौतों में बीती रात बलदेव नगर निवासी 62 वर्षीय एक बुजुर्ग और सादाबाद के गांव रसमई निवासी एक युवक शामिल हैं। इससे पहले 26 नवंबर को हसायन के गांव एदलपुर में 48 वर्षीय एक महिला और सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सिधारी में 62 वर्षीय एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई थी। 29 नवंबर को सहपऊ सादाबाद रोड पर चलती बस में 50 वर्षीय एक यात्री को हार्ट अटैक आया था, जिससे उसकी भी मौत हो गई थी।24 नवंबर को शहर के मोहल्ला विष्णुपुरी निवासी 29 वर्षीय एक युवक ने भी हार्ट अटैक के कारण दम तोड़ दिया था। विद्यापति नगर निवासी एक व्यक्ति की भी हार्ट अटैक से 27 नवंबर को मौत हुई थी।सरकारी और निजी अस्पतालों की इमरजेंसी तथा ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 100 से अधिक मरीज सांस और हृदय संबंधी समस्याओं के साथ पहुंचे। सरकारी एमडीटीबी अस्पताल में भी ऐसे रोगियों की संख्या अधिक दर्ज की गई है। अधिकांश मरीजों को सीने में दर्द और सांस फूलने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।



