हाथरस

हाथरस के सादाबाद तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया

एसडीएम मनीष चौधरी ने अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने की स्पष्ट चेतावनी दी।

हाथरस के सादाबाद तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मनीष चौधरी ने इसकी अध्यक्षता की। इस दौरान एसडीएम ने फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के सख्त निर्देश दिए।एसडीएम मनीष चौधरी ने अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने की स्पष्ट चेतावनी दी।। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत पर अनिवार्य रूप से स्थलीय जांच की जाए, ताकि वास्तविक स्थिति के आधार पर सही निर्णय लिया जा सके।समाधान दिवस में लगभग दो दर्जन शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें राजस्व, भूमि विवाद, आवास, बिजली और पानी जैसे विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं शामिल थीं। अधिकारियों को सभी शिकायतों का शीघ्र और निष्पक्ष निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर तहसीलदार हेमंत चौधरी, खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार, एसीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता, नायब तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता, प्रभारी एमओआईसी सुमित चौहान और एडीओ पंचायत रामकिशन सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!