अलीगढ़

अतरौली तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, 54 शिकायतें प्राप्त, 07 का मौके पर निस्तारण

जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

डीएमसंजीव रंजन

अलीगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में एनेक्सी सभागार अतरौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनसमस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की प्राथमिकता के साथ शनिवार को अतरौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और आमजन ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 54 जनशिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 16 शिकायतें राजस्व विभाग, 12 विकास विभाग, 08 पुलिस, 06 विद्युत, 04-04 वन एवं आपूर्ति विभाग एवं 04 अन्य विभागों से संबंधित थीं इनमें से 07 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि 03 मामलों में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया।डीएम संजीव रंजन ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध व निष्पक्ष रूप से निस्तारण किया जाए उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और गरीब, वंचित एवं पीड़ितों को प्राथमिकता के आधार पर न्याय सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं का समाधान ही प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इसमें कोई लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगीसमाधान दिवस में ग्राम सहनौल के प्रदीप कुमार ने चकरोड पर नहर विभाग द्वारा किए नाली निर्माण को हटाए जाने, नगला हर्जी के सरमन सिंह ने आवास के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाईन हटाए जाने, ब्लॉक बिजौली कंचनपुर के तिलक सिंह ने चकमार्ग की पैमाईश कर कब्जा मुक्त कराने, ब्लॉक गंगीरी बहादुरपुर रहसोई के आकाश कुमार ने राजस्व अभिलेखों में उसे बालिग दर्ज कराए जाने, बैजला निवासी श्रीमती दुर्गेश कुमारी ने विपक्षियों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को रोकने सेमत अन्य शिकायतें प्राप्त हुईं। प्राप्त शिकायतों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुनते हुए उन्हें संबंधित अधिकारियों को संदर्भित किया और समयबद्धता से गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए।संपूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी नीरज जादौन, डीडीओ आलोक आर्य, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, एसडीएम सुमित कुमार, सीओ रजीव द्विवेदी, नायब तहसीलदार मयंक कुमार सहित विभिन्न जिलास्तरीय अधिकारियों ने मौजूद रह कर जनसुनवाई की।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!