कासगंज

दिव्यांग बच्चों को वितरित किए गए सहायक उपकरण

समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र सिढ़पुरा में दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण प्रदान किए गए

सिढ़पुरा (कासगंज)
समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र सिढ़पुरा में दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण प्रदान किए गए।

सिढ़पुरा, पटियाली, गंजडुंडवारा एवं अमांपुर ब्लॉक के 6 से 14 वर्ष के पंजीकृत दिव्यांग बच्चों को एलिम्को कानपुर के सहयोग से उनकी आवश्यकता अनुसार ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कैलीपर, श्रवण यंत्र, रोलेटर, कृत्रिम अंग आदि विभिन्न सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, विशिष्ट अतिथि बीएसए सूर्य प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शम्मी कपूर गुप्ता ने विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के हितार्थ किए जा रहे प्रयासों की जमकर सराहना की। बीईओ सुरेन्द्र अहिरवार ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण, बुके एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ अखिलेश सोलंकी ने किया। इस दौरान जिला समन्वयक समेकित शिक्षा गौरव शाक्य, समग्र शिक्षा टीम के सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!