लैफ्टिनेंट कर्नल नितिन अरोड़ा मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा सेवा का महाकुंभ शिविर में 800 नेत्र रोगियों की हुई जांच
शासकीय एवं स्वयंसेवी संगठनों के आपसी समन्वय से मोतियाबिंद विहीन अलीगढ़ का संकल्प जल्द होगा साकार

-संजीव रंजन, डीएम
अलीगढ़ : मोतियाबिंद विहीन अलीगढ़ का संकल्प दूसरे संगठनों के लिए भी प्रेरणादायी बनेगा और नेत्रदान-महादान का कार्य प्रदेश ही नहीं देश में भी उदाहरण स्वरूप जाना जाएगा।यह उद्गार जिलाधिकारी संजीव रंजन ने लैफ्टिनेंट कर्नल नितिन अरोड़ा मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा राधा-माधव मंदिर पर आयोजित सेवा का महाकुंभ शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर 800 नेत्र रोगियों की जांच कर ऑपरेशन के लिए सिटी क्लीनिक आई सेंटर, आहुजा आई सेंटर एवं हयात आई सेंटर के लिए रेफर किया गया। जहां देर रात तक डा0 रस्मित, डा0 अतहर अली, डा0 अनुपम आहुजा एवं डा0 गायत्री की टीम ऑपरेशन के लिए जुटी रहींइस मौके पर जिलाधिकारी ने 60 एवं 70 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए वृद्धावस्था पेंशन एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की जानकारी दी। इस पर ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश भाटिया ने बताया कि लगभग 5000 से अधिक रोगियों के आंकड़े हमारे पास उपलब्ध हैं जिसे जल्द ही जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रस्ट द्वारा 13 दिसंबर को स्वर्णिम भारत महाविद्यालय कोटा खासगढ़ी अमरौली एवं 28 दिसंबर को रामलीला ग्राउण्ड हरदुआगंज में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा।ट्रस्ट द्वारा आयोजित सेवा महाकुंभ में कनाडा से आए मनदीप अरोड़ा, कमरदीप सिंह, उड़ान सोसाइटी के ज्ञानेन्द्र मिश्रा, श्रीमती रूचि सक्सेना, साधना सिंह, धन्वेष सिंह, आदित्य, उत्तम कुमार मुखर्जी, डा0 बिन्दु चक्रवर्ती, डा0 तन्मय चक्रवर्ती, बीडीसी सत्यदेव, महिला कल्याण विभाग से नीतू सारस्वत, समाज कल्याण से मयंक कुमार, आईआईएमटी कॉलेज से जितेन्द्र यादव, सबा रफीक, डा0 शौकत हुसैन, छात्र-छात्राओं के साथ ही सिंधी समाज नई बस्ती एवं संघ की सुदर्शन शाखा के कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।



