अलीगढ़

मैक्स वैशाली हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

शिविर का उद्देश्य कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता को बढ़ावा देना था

अलीगढ़ जिला अधिकारी कार्यालय में आज प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन, SOCH NGO और मैक्स वैशाली हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी श्री संजीव रंजन (IAS) थे, जिन्होंने शिविर का निरीक्षण कर आयोजित टीमों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर ADM (E) श्री पंकज कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट श्री अतुल गुप्ता भी उपस्थित रहे।
डीएम श्री संजीव रंजन ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर समाज और प्रशासन दोनों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं, क्योंकि इससे कर्मचारियों को समय पर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एवं सहायता मिलती है। उन्होंने उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन, SOCH NGO और मैक्स वैशाली हॉस्पिटल की टीमों की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ऐसे जनसेवी कार्यों को प्रोत्साहित करता रहेगा और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए।
शिविर में मैक्स वैशाली हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. निकुंज अग्रवाल, डॉ. बलजीत सिंह तथा उनकी पूरी सपोर्टिंग टीम ने कलेक्ट्रेट के लगभग सभी कर्मचारियों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक चिकित्सा सलाह प्रदान की। कर्मचारियों ने इस पहल को अत्यंत लाभकारी और आवश्यक बताया।
शिविर के सफल संचालन में उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें Adv. नदीम अंजुम, आदिल जवाहर, मनज़ूर अहमद (PhD Scholar), काशिफ और फोटोग्राफी विशेषज्ञ अयाज़ शामिल रहे। इसी प्रकार SOCH NGO की टीम—डॉ. सलीम मोहम्मद खान, सरताज आलम, हारून हफीज़, हुमा परवीन, फ़ैज़ा खान, यमना ज़मीर और अल्फिया—ने भी पूरे उत्साह के साथ अपने दायित्व निभाए।
शिविर के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए जा रहे इस सामूहिक प्रयास की खूब सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर जिला प्रशासन की ओर से सभी संस्थाओं और उनकी टीमों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा आगे भी ऐसे सार्वजनिक हित के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!