अलीगढ़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नीरज सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया

विभिन्न शाखाओं एवं थानों में कार्यरत उन पुलिसकर्मियों की सराहना की गई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नीरज सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न शाखाओं एवं थानों में कार्यरत उन पुलिसकर्मियों की सराहना की गई, जिन्होंने अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, संवेदनशील घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई, जनसहयोग बढ़ाने तथा तकनीकी दक्षता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 171 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान का उद्देश्य पुलिस बल में उत्साह, ऊर्जा एवं सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। SSP नीरज सिंह ने सभी सम्मानित कर्मियों को बधाई देते हुए अपेक्षा जताई कि वे आगे भी प्रोफेशनलिज़्म एवं जनसेवा की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!