जैन समितियों द्वारा निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 245 मरीज शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल में हुए लाभांवित
श्री दिगम्बर जैन महासमिति ,महिला प्रकोष्ठ एवं जैन समाज सेवा समिति (रजि.) अलीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र रोग परिक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन

श्री दिगम्बर जैन महासमिति ,महिला प्रकोष्ठ एवं जैन समाज सेवा समिति (रजि.) अलीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र रोग परिक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन रविवार 21 दिसम्बर को प्रात: 11बजे से बजे आगरा रोड स्थित शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। शिविर का मुख्य अतिथि जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी एवं उद्घाटनकर्ता लाजेश कुमारी चेयरपर्सन , सुमित सर्राफ प्रबंध निदेशक शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल ने संयुक्त रूप से फीता खोलकर एवं सामूहिक मंगल भावना गान के पाठ से शुभारंभ हुआ।
डॉ. मौसम गुप्ता वरिष्ठ नेत्र सर्जन द्वारा लगभग 245 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया गया। वहीं 69 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। मरीजों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रात: 10 बजे से प्रारम्भ हो कर दिए गए थे। चयनित रोगियों के निःशुल्क ऑपरेशन सुमित सर्राफ के जन्मदिन 24 दिसंबर को हॉस्पिटल में ही चरणबद्ध तरीके से होना शुरू होंगे। शिविर में आये सभी सभी लोगों ने सुमित सर्राफ को जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।शिविर में सभी मरीजों को निःशुल्क दवाएं एवं चश्मे भी उपलब्ध गये। जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी ने शिविर के उद्घाटन के समय कहा कि यह प्रयास स्वास्थ सेवा में समावेशिता और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में एक समन्वित प्रयास को दर्शाता है। सुमित सर्राफ ने कहा कि हम आम असहाय लोगों के साथ खड़े रहना चाहते है और यह सुनिश्चित करना चाहते है जिसके वे हकदार है उन्हें वह चिकित्सा सुविधा मिले, बड़ी संख्या में मरीजों की मौजूदगी इस बात का प्रमाण है हॉस्पिटल ने मरीजों का विश्वास जीता है। राजीव जैन कहा कि शिविर का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक नेत्र स्वास्थ्य की जागरूकता पहुंचाना और विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को नेत्र जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि वे गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा का लाभ उठा सकें। अजय कुमार जैन हरदुआगंज ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुनेश जैन ,मयंक जैन,नीरज जैन,सौरभ जैन पांड्या,यतीश जैन,प्रशांत जैन ,अंकुश जैन,सुनील जैन,हेमंत जैन,पवन जैन,विनय जैन ,पंकज जैन ,प्रमेंद्र जैन ,यतेंद्र जैन,मनोज जैन, मोहित जैन ,राजा जैन,अंशुल जैन,कुलदीप जैन,पूर्वी जैन,मधु जैन,सीमा जैन ,नीरजा जैन,ऋतु जैन,मीनू जैन,नीता जैन,अर्चना जैन,अंजना जैन,मुकेश यादव ,समाना जैदी,अंकुल शर्मा,राहुल भांती,साहिल,रॉकी,संतोष,रिंकू,नवीन आदि मौजूद रहे।



