अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ की वीरांगना इकाई की कार्यकारिणी का गठन हुआ संपन्न
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु श्री राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया

वीरांगना इकाई ने किया कार्यकारिणी विस्तार
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ की वीरांगना इकाई ने आज स्वर्ण जयंती नगर स्थित श्री साईं रेस्टोरेंट में मण्डल अध्यक्ष वीरांगना ममता सिंह के नेतृत्व में कार्यकारिणी गठन कार्यक्रम आयोजित किया। जिला अध्यक्ष नेमसिंह सोलंकी जी ने प्रभु राम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ प्रदेश महासचिव अर्जुन तोमर, प्रदेश महामंत्री युद्धवीर चौहान, प्रदेश सचिव संदीप तोमर , धर्मवीर राघव भी रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का रोली टीका लगाकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष नेमसिंह सोलंकी ने कहा संगठन गांव गांव जाकर अपनों को जोड़ेगा। मण्डल अध्यक्ष वीरांगना ममता सिंह ने कहा कि सभी बहनों को सशक्त एवं स्वाबलंबी बनाना ही हमारा उद्देश्य है ।
कार्यकारिणी में गांव से भी बहनों को नियुक्ति पत्र दिए गए। जिला अध्यक्ष वीरांगना पूजा सेंगर ने बताया मंडल, जिला एवं महानगर वीरांगना कार्यकारिणी गठित की गई। इसके अतिरिक्त सभी प्रकोष्ठों की अध्यक्ष भी मनोनीत की गईं। महानगर अध्यक्ष वीरांगना मधुरानी जादौन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी बहनों को बधाई दी। अलका सिंह,पूनम चौहान, लता राघव, गरिमा राघव,बीना चौहान,मनोज कुमारी जादौन, प्रभा चौहान, शिखा राघव, ममता राघव,राजकुमारी जादौन,मिनी रानी, स्नेहलता चौहान, आशा शिशोदिया,नीतू पुंढीर, सुनीता सिंह राठौर,कुसुम चौहान, जया सिंह, रंजना सेंगर, मंजुलता जादौन,उमेशवसिंह,सुनीता सिंह,सृष्टि राघव,कीर्ति सिंह,ब्रजेश्वरी सिंह,राजकुमारी चौहान,रश्मि राघव, कृष्णा राघव,प्रीति राठौर,नीतू चौहान, नीरा सिंह, इसमता सिंह,पिंकी राघव, रागिनी सेंगर, अनन्या सिंह सुनीता राघव, कृतिका ठाकुर, मधु देवी चौहान, पूनम तोमर ,सोनम राघव को संगठन की वरिष्ठ दुर्गेश सोलंकी ने नियुक्ति पत्र देकर और पटका ओढ़ाकर मनोनीत किया। गौ रक्षक दल के अध्यक्ष सचिन राघव और बाल चित्रकार खनक राघव को पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।महानगर अध्यक्ष रंजीत तोमर,महानगर युवा कुशवेंद्र सिंह, बिपिन सोलंकी, शरद चौहान संदीप राघव, प्रद्युम्न सेंगर, प्रज्ज्वल सोलंकी,प्रीति,प्राची सिंह,ज्योति सिंह, भारती सिंह , मनीष तोमर, प्रद्युम्न चौहान,लेखनी सिंह, पूजा सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही।



