संघ शताब्दी वर्षः स्वरों का स्पंदन में गूंजेंगे राष्ट्रभक्ति के स्वर
75 प्रतिभागी प्रान्तीय आयोजन में दिखाऐंगे अपनी प्रतिभा

अलीगढ़ कमिश्नर और जिलाधिकारी भी बच्चों का उत्साहवर्धन करेंगे
विश्व में गूंजे हमारी भारती, जन-जन उतारें आरती का मुख्य भाव हरिगढ़ (अलीगढ़) सन् 1925 में विजयादशमी के पावन पर्व पर स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने ध्येय मार्ग पर चलते हुए संघ कार्य के 100 वर्ष पूर्ण कर लिये हैं शताब्दी वर्ष के इसी ऐतिहासिक उपलक्ष में विश्व संवाद केन्द्र बृज प्रान्त के फिल्म आयाम द्वारा संघ गीतों पर आधारित भव्य गायन प्रतियोगिता स्वरों का स्पंदन का आयोजन किया जा रहा है। विश्व में गूंजे हमारी भारती, जन-जन उतारें आरती के पावन भाव को समर्पित यह कार्यक्रम 23 दिसम्बर मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से खैर रोड़ स्थित रेडिएन्ट स्टार्स इन्गिलश स्कूल में आयोजित होगा। गांव, गलियों की प्रतिभाओं को मिला बड़ा मंच विश्व संवाद केन्द्र के प्रान्तीय अधिकारी कीर्ति कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज के अन्तिम छोर यानि गांव और गलियों में छिपी गीत संगीत प्रतिभाओं को एक विशाल मंच प्रदान करना है इसके माध्यम से न केवल नई प्रतिभाएँ सामने आऐंगी, बल्कि जिस राष्ट्रभक्ति के विचार को लेकर आरएसएस की यात्रा प्रारम्भ हुई थी वह स्वर संगीत के माध्यम से जन-जन तक पहुंचेगी। तीन श्रेणियों में कड़ा मुकाबला प्रतियोगिता को आयु वर्ग के आधार पर तीन मुख्य श्रेणियों में विभाजित किया गया हैः- प्रथम 06 से 14 वर्ष, द्वितीय 14 से 21 वर्ष, तृतीय 21 से 40 वर्ष यह प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिये आयोजित की गयी है।कार्यक्रम संयोजक मनोज शर्मा ने बताया कड़े ऑडीशन के बाद चुने गये हैं 75 फाईनलिस्ट प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला कुल 220 पंजीकरण हुए जिनका प्रारम्भिक ऑडीशन लिया गया विशेषज्ञ निर्णायक मण्डल द्वारा बारीकी से चयन के बाद अब 75 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी फाईनल में अपनी प्रस्तुति देंगे। आगे
मनोज शर्मा ने बताया कि प्रतिभागी को मात्र 03 मिनट में अपना गीत पूर्ण करना है। निर्णायक मण्डल द्वारा बारीकी से चयन के बाद अब 75 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी फाईनल में अपनी प्रस्तुति देंगे।
आगे मनोज शर्मा ने बताया कि प्रतिभागी को मात्र 03 मिनट में अपना गीत पूर्ण करना है। हमारा उद्देश्य संघ शताब्दी वर्ष में देशभक्ति गीत से वातावरण को ओत-प्रोत कर देना है संघ के गीतों को फिल्मी गीतों की तरह सभी जनों द्वारा गुन-गुनाऐं जायें।
उद्घाटन सत्र में
स्वामी पूर्णानन्द पुरी महाराज, प्रशान्त सिंघल महापौर, डॉ. नरेन्द्र साग्वान, श्रीमती संगीता सिंह मण्डलायुक्त, धर्मेन्द्र कुमार प्रान्त प्रचारक, कीर्ति कुमार प्रान्त प्रचार प्रमुख, विनोद सिंघल प्रबन्धक रेडिएन्ट स्टार्स स्कूल रहेंगे।
अपरान्ह सत्र स्वामी सुनील कौशल महाराज, राजेश मित्तल एमडी रशिक टॉवर, योगेन्द्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी, राजकुमार सिंह प्रान्त कार्यवाह रहेंगे।
मध्यान्ह सत्र में
बॉकेलाल गौड़, संरक्षक संस्कार भारती, विष्णु भैया, संजीव रंजन जिलाधिकारी, विजय जी त्रि क्षेत्र संगठन मंत्री रहेंगे।
पुरुस्कार वितरण एवं समापन समारोह में
गोविन्ददास महाराज वृन्दावन, प्रवीण मंगला ओजोन ग्रुप, प्रेम प्रकाश मीणा नगर आयुक्त, पदम सिंह क्षेत्र प्रचार प्रमुख पश्चिम उत्तर प्रदेश, श्रीमती श्वेता चौधरी दिवाकर नगर पालिका परिषद हाथरस, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० पूरन सिंह मुख्य रूप से रहेंगे।
निर्णायक मण्डल में क्षेत्रीय प्रान्तीय स्तर के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहेगे।
आयोजन समिति ने सभी संगीत प्रेमियों और राष्ट्रभक्त नागरिकों से इस गौरवशाली कार्यक्रम में उपस्थित होने का आव्हान किया है। पत्रकार वार्ता के दौरान कीर्ति कुमार प्रान्त प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संयोजक मनोज शर्मा, डॉ. अंशू सक्सेना, सुधीर शर्मा, विभाग प्रचार प्रमुख भूपेन्द्र शर्मा मौजूद रहे।



