अलीगढ़ में निवेश को रफ्तार: 11 हजार करोड़ के लक्ष्य की ओर जिला प्रशासन, जीबीसी 5.0 को लेकर समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के संबंध में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के संबंध में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले को निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में अब तक हुई प्रगति, विभागवार लक्ष्य और लंबित प्रक्रियाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के लिए 11,000 करोड़ रुपये का निवेश लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए आपसी समन्वय, त्वरित स्वीकृति और निवेशकों को हरसंभव सहयोग सुनिश्चित किया जाए।संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक की प्रगति उत्साहजनक है। उपलब्ध प्रगति रिपोर्ट के अनुसार जिले में निवेश को लेकर सकारात्मक माहौल बना है। एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग ने 20 निवेश प्रस्तावों के साथ लगभग 398 करोड़ रुपये के निवेश को तैयार अवस्था में पहुंचाया है। आवास विभाग द्वारा 15 निवेश प्रस्तावों के माध्यम से 1423 करोड़ रुपये का निवेश तैयार किया गया है, जबकि कई प्रस्ताव प्रक्रिया में हैं। पर्यटन विभाग और बागवानी विभाग में भी निवेश को लेकर अच्छी प्रगति दर्ज की गई है, जिससे स्थानीय रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। ऊर्जा, औद्योगिक विकास और आधारभूत संरचना से जुड़े विभागों में भी बड़े निवेश प्रस्तावों पर कार्य जारी है।निवेशकों को मिलेगा अनुकूल वातावरण:जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा के अनुरूप जिले को निवेश फ्रेंडली जिला के रूप में विकसित किया जा रहा है। भूमि उपलब्धता, दस्तावेजी औपचारिकताएं, विभागीय एनओसी और अनुमतियों को सरल व पारदर्शी बनाया जा रहा है, ताकि निवेशकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में कुछ प्रक्रियाएं लंबित हैं, वहां समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि अधिक से अधिक निवेश प्रस्ताव ग्राउंड ब्रेकिंग के लिए तैयार हो सकें। प्रशासन का मानना है कि 11 हजार करोड़ रुपये के निवेश से जिले में रोजगार के नए अवसर, स्थानीय उद्योगों को मजबूती और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए जिले को प्रदेश के अग्रणी निवेश जिलों की श्रेणी में लाने का आह्वान किया। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 के माध्यम से जिला निवेश का नया केंद्र बनकर उभरने को तैयार है।



