कोहरे के चलते एक्सप्रेसवे पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था, गति सीमा घटाई गई
कोहरे में बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को प्रशासन सख्त, सुरक्षा टीमों को दिए गए निर्देश

अलीगढ़ घने कोहरे एवं धुंध के कारण दृश्यता कम होने से सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एक्सप्रेसवे पर विशेष सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है। सभी प्रमुख एक्सप्रेसवे-यूपीडा के अंतर्गत आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल, बुंदेलखंड एवं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर तत्काल प्रभाव से एहतियाती कदम उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं।एआरटीओ प्रवेश कुमार ने बताया कि 50 मीटर से कम दृश्यता की स्थिति में सुरक्षा टीम द्वारा निकटवर्ती टोल प्लाजा, वे-साइड अमेनिटीज, पेट्रोल पंप एवं रेस्टोरेंट पर वाहनों को रोककर सुरक्षित स्थानों पर एकत्र किया जाएगा। इसके बाद वाहनों को पुलिस के समन्वय से काफिले में सुरक्षित रूप से आगे रवाना किया जाएगा। इस व्यवस्था के सुचारु क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी सुरक्षा द्वारा पुलिस विभाग के साथ मिलकर एसओपी तैयार कर सुरक्षा टीमों को ब्रीफ किया जाएगा।इसके साथ ही, एक्सप्रेसवे पर पूर्व निर्धारित अधिकतम गति सीमा में अस्थायी कटौती की गई है। आठ से अधिक यात्रियों वाले वाहनों की गति सीमा दिन में 80 किमी प्रति घंटा और रात्रि में 60 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है। नौ या अधिक सीटों वाले वाहनों के लिए दिन में 60 किमी और रात में 50 किमी प्रति घंटा की सीमा तय की गई है। वहीं मालवाहक वाहनों की गति सीमा दिन में 50 किमी और रात में 40 किमी प्रति घंटा रखी गई है। यह संशोधित गति सीमा तत्काल प्रभाव से 15 फरवरी तक अथवा कोहरे की स्थिति सामान्य होने तक लागू रहेगी।एआरटीओ प्रवेश ने बताया है कि इन कदमों का उद्देश्य कोहरे के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाना है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित गति सीमा का पालन करें और सुरक्षा निर्देशों का अनुपालन करें।



