अलीगढ़

डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक संपन्न

बैठक में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों की शिकायतों को संवेदनशीलता से निस्तारण के दिए निर्देश

अलीगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला सैनिक बन्धु बैठक आहूत की गयी। डीएम ने कहा कि शासन द्वारा पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के सहायतार्थ एवं कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिस तरह देश के अंदर किसानों का महत्व है वैसे ही देश की सीमा पर जवानों की महत्ता है। सरकार जवानों और किसानों के विकास एवं कल्याण के लिए कृत संकल्पित है।बैठक में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों से 17 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों से प्राप्त हुई समस्याओं को त्वरित निस्तारण का आश्वासन देते हुए प्राप्त प्रार्थना पत्र सम्बन्धित अधिकारियों को भेजे। विंग कमाण्डर जितेन्द्र कुमार चौहान (सेवानिवृत्त) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने राज्य एवं केन्द्र सरकार से संचालित योजनाओं से बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को बताते हुए कोई और समस्या न होने पर बैठक का समापन यह बताते हुए किया कि जनपद के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए वे कभी भी किसी भी वक्त उनसे सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) श्रीमती किंशुक श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीरज त्यागी, सहायक आयुक्त उद्योग राजमन विश्वकर्मा, एडीए से एई अनिल कुमार सिंह, कोषागार से बृजलता, स्टेशन हेडक्वाटर्स मथुरा से कैप्टन अजय कुमार यादव के साथ ही बैठक में पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों ने प्रतिभाग किया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!