अलीगढ़

बीएसए की अध्यक्षता में हुई मासिक शिक्षक संकुल बैठक

विकास खंड सिढ़पुरा के प्राथमिक विद्यालय सरावल पर मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया

सिढ़पुरा (कासगंज)
मंगलवार को विकास खंड सिढ़पुरा के प्राथमिक विद्यालय सरावल पर मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसए सूर्य प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र अहिरवार ने बीएसए का स्वागत किया। बैठक में नोडल संकुल शिक्षक ब्रजेश कुमार द्वारा प्रमुख एजेंडा बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान एजेंडा अनुसार शिक्षकों द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बीएसए और बीईओ द्वारा शिक्षकों के प्रयासों की जमकर सराहना की गई तथा भविष्य में इन कार्यों को और अधिक प्रगति देने पर बल दिया गया। इस दौरान राकेश कुमार, संजय कुमार, सौरभ बाबू गर्ग, रामनरेश, गुंजन यादव, राजकुमार, अनिल गौतम, लोकेंद्र सिंह, गोपाल दास, लक्ष्मी सोलंकी, कीर्ति व्यास, अनीता, विशा, हिमांशु, शिवकुमार, शिवांगी चौहान, सत्यपाल, मंजीत सिंह, धीरज कुमार एवं यशलता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!