10 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग एवं माटीकला प्रदर्शनी का हुआ समापन
सीडीओ ने समापन समारोह में ग्रामोद्योगियों एवं हस्तशिल्पियों को किया सम्मानित

-योगेन्द्र कुमार, सीडीओ
अलीगढ़ नुमाइश मैदान स्थित शिल्पग्राम में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के तत्वाधान में आयोजित 10 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग एवं माटीकला प्रदर्शनी का बुधवार को समापन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने गॉधी जी के चित्र पर सूत धागे से माल्यार्पण कर समापन समारोह का शुभारंभ किया और ग्रामोद्योगियों एवं हस्तकला शिल्पियों को प्रशस्ति पत्र एवं समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व सीडीओ ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर अन्य जिलों व प्रदेशों से आए ग्रामोद्योगियों का न केवल उत्साहवर्धन किया बल्कि विगत 10 दिनों में उनके अनुभवों के बारे में भी विस्तार से जानकारी की। उन्होंने इस अवसर पर प्रदर्शनी में खरीददारी कर उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया और पर चरखे के साथ सेल्फी भी ली।सीडीओ ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी से निश्चित ही ग्रामोद्योगियों एवं हस्तकला के कारीगरों को प्रोत्साहन मिला है और बापू जी का स्वदेशी का सपना साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा देश हमेशा से ही हस्तकला के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और अब शासकीय योजनाओं के माध्यम से इनको विश्व पटल पर पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामोद्योगियों, हस्त कला व माटीकला के कारीगरों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामोद्योगियों से आव्हान किया कि शासकीय योजनाओं का लाभ लेते हुए बाजार की मांग के अनुरूप अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के उत्पाद तैयार करें ताकि आपके उत्पादों का उचित मूल्य मिले और आय में वृद्धि हो सके।परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने जिला प्रशासन का मण्डलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के सफल आयोजन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से ही प्रदर्शनी में ग्रामोद्योगियों को निःशुल्क दुकानें उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने सूचना विभाग एवं मीडिया बन्धुओं का प्रदर्शनी के प्रचार-प्रसार में सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वृहद प्रचार-प्रसार से प्रदर्शनी में आमजन की खासी सहभागिता रही। आमजन से लेकर अधिकारियों ने प्रदर्शनी में गुणवत्तायुक्त उत्पादों की खरीददारी कर ग्रामोद्योगियों का प्रोत्साहन किया।
इनको किया गया सम्मानित: मुख्य विकास अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान पर चयनित सासनी हाथरस के युवा उद्यमी संजय सिंह को प्रथम, कासगंज के मैकेनिक फुरकान को द्वितीय एवं एटा के देशी घी ग्रामोद्योगी जितेन्द्र कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सीडीओ ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले क्षेत्रीय श्री गॉधी आश्रम बन्ना देवी, सर्वोदय खादी आश्रम छर्रा, अरिदमन सेवा आश्रम छर्रा, जनसेवा आश्रम छर्रा, बुनकर ग्रामोद्योग समिति छर्रा, सुमन खादी ग्रामोद्योग समिति छर्रा, सेवा सदन खादी आश्रम छर्रा, मॉ0 वैष्णों सेवा संस्थान फिरोजाबाद, राज खादी सेवा आश्रम आगरा, सुमित खादी सेवा सदन छर्रा, राधा खादी सेवा समिति को



