हाथरस

मसाला कारोबारी का काली स्कार्पियो सवार अपहरणकर्ताओं ने किया अपहरण

, इलाके में मची दहशत, पुलिस ने तीन घंटे में कराया अपहरणकर्ताओं से मुक्त

हाथरस। जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है,पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर दिन दहाड़े बाइक सवार मसाला व्यापारी को स्कॉर्पियो सवार बदमाश जबरन अपने साथ उठा ले गए।दिन दहाड़े मसाला व्यापारी के अपरहण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।आनन फानन में इलाका पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।वही मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस अधिकारी मय फोर्स और फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और स्थानीय लोगो से पूछताछ कर स्कार्पियो गाड़ी सवार बदमाश की तलाश शुरू कर दी।पुलिस तत्परता दिखते हुए महज 3 घंटे में ही मसाला व्यापारी को बदमाशों के चुंगल से छुड़ा लिया। मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित इंडस्ट्रीज एरिया में आज सुबह करीब 10 बजे एक सफेद रंग की स्कोर्पियो गाड़ी सवार बदमाश ने एक मसाला व्यापारी रवि कुलश्रेष्ठ निवासी मोहल्ला रमनपुर को जबरन गाड़ी में उठाकर अगवा कर फरार हो गए।घटना उस समय हुई जब रवि अपने काम से इंडस्ट्रीज एरिया गए हुए थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने मसाला व्यापारी का अपरहण कर लिया।अचानक हुई घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई।स्थानीय लोगो ने इलाका पुलिस को इसकी सूचना दी।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!