अलीगढ़

समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन की ओर से तुलसी पौधारोपण

तुलसी पूजन, आरती एवं हरिनाम संकीर्तन का हुआ आयोजन

एक ओर भारतीयों में पश्चिमी क्रिसमस डे मनाने की होड़ मची हुई है वहीं हरिगढ़ की एक संस्था ऐसी भी है जो सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में निरन्तर कार्यरत है और भारतीयों को सनातन धर्म और संस्कृति को अपनाने के लिए प्रेरित करने का उत्कृष्ट कार्य कर रही है इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी न्यू आर के पुरम निकट ए डी ए पुलिस चौकी, आगरा रोड, अलीगढ़ स्थित श्री सिद्धपीठ माता चिंतपूणीँ देवी व मनकामेश्वर महादेव चित्रगुप्त मंदिर पर समाज सेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन (मेरी संस्कृति मेरी पहचान) की ओर से तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर समिति की अध्यक्ष श्रीमती राजरानी सक्सैना ने तुलसी पौधारोपण करके कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया। मंदिर समिति के महामंत्री श्री प्रमोद कुमार सक्सैना ने सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम में उपस्थित नारीशक्ति ने माँ तुलसी को सोलह श्रृंगार एवं चुनरी अर्पित कर महाआरती की। राधारानी के नाम संकीर्तन से शोभित सक्सैना ने हरिनाम संकीर्तन का प्रारम्भ किया। कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों पीहू और वानी द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई। मंदिर सेवक पंo ऋषभ दूबे ने वैदिक मंत्रोच्चार से माँ तुलसी की पूजा अर्चना को संपन्न कराया। हरिनाम संकीर्तन के उपरांत संस्था द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना सनातनी, उपाध्यक्ष साक्षी सक्सैना, सचिव आशु सिंघल, उप सचिव अंकित वार्ष्णेय, आयुष कृष्ण, राजरानी सक्सैना, राजकुमार सक्सैना, शशी सक्सैना, प्रमोद कुमार सक्सैना, प्रियंका सक्सैना, शिवानी शर्मा, नितिन श्रीवास्तव, मीनाक्षी श्रीवास्तव, शोभित सक्सैना, अनिल वार्ष्णेय, देवेन्द्र सिंह, कमलेश सिंह, पीहू, वानी आदि हरिभक्त उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!