नगर पालिका चेयरमैन श्वेता चौधरी ने किया औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश
हाथरस। नगर पालिका परिषद, की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता चौधरी द्वारा नगर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर रामलीला ग्राउंड, घंटाघर, मथुरा रोड सहित नगर के विभिन्न प्रमुख स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया

हाथरस। नगर पालिका परिषद, की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता चौधरी द्वारा नगर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर रामलीला ग्राउंड, घंटाघर, मथुरा रोड सहित नगर के विभिन्न प्रमुख स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, नालियों की स्थिति एवं सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता का बारीकी से जायजा लिया।
पालिकाध्यक्ष ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को साफ-सफाई में और अधिक सुधार, नियमित निगरानी, समयबद्ध कूड़ा उठान तथा स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाए रखना नगर पालिका की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्रीमती श्वेता चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नागरिकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए नियमित निरीक्षण जारी रखा जाए तथा स्वच्छता से जुड़ी शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर नगरवासियों ने भी पालिकाध्यक्ष की इस पहल की सराहना की। नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता को लेकर निरंतर किए जा रहे प्रयासों से शहर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में इसे एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट



