शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, किसान का लाखों का चारा जलकर राख
हाथरस। सादाबाद तहसील क्षेत्र के गांव दुर्जिया में 24 दिसंबर की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई

हाथरस। सादाबाद तहसील क्षेत्र के गांव दुर्जिया में 24 दिसंबर की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। हादसे में किसान के गेहूं के भूसे की बुर्जी और बाजरे की करब पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में उसने विकराल रूप धारण कर लिया। इस हादसे में किसान को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के समय अधिकांश ग्रामीण अपने-अपने घरों में सो रहे थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि जब ग्रामीणों को आग लगने की जानकारी हुई, तब तक आग काफी फैल चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दमकल विभाग को भी अवगत कराया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित किसान अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने करीब दस बीघा बाजरे की करब निकालकर गेहूं के भूसे की बुर्जी के पास रखी थी। देर रात बुर्जी के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन से अचानक चिंगारी निकली, जिससे करब में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सारा चारा जलकर नष्ट हो गया। किसान अशोक कुमार का कहना है कि आग में उनका पूरा पशु चारा जल गया है, जिससे अब पशुओं के लिए बाहर से चारा खरीदना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया, लेकिन आग की तीव्रता के कारण नुकसान टालना संभव नहीं हो सका। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट



