
अलीगढ़: जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन द्वारा शुक्रवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को जांचा गया है। वेयर हाउस की सील खोल कर सुरक्षा को जांचते हुए फिर से सभी प्रतिनिधियों के समक्ष वेयर हाउस में रखी ईवीएम, वीवीपैट को सीलबंद किया गया।इस अवसर पर एडीएम पंकज कुमार समेत जिला महामंत्री कांग्रेस मुस्तफा जैदी, सीपीएम से इदरीश मोहम्मद, भाजपा से उदयवीर सिंह लोधी, बीएसपी से एडवोकेट अशोक सिंह, सपा से शाकिर अंसारी उपस्थित रहे।



