गंजडुंडवारा में आयोजित हुआ हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम
एक नई शुरुआत और उम्मीद है "हमारा आंगन, हमारे बच्चे" कार्यक्रम

जनपद के सहावर और गंजडुंडवारा विकास खंड में आयोजित हुई एकदिवसीय कार्यशाला
कासगंज।
निपुण भारत मिशन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बाल विकास विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में “हमारा आंगन, हमारे बच्चे” कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सहावर के ब्लॉक परिसर में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी एस.एन.त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि बीएसए सूर्य प्रताप सिंह रहे। साथ ही खंड विकास अधिकारी और बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर आकांक्षा की भी उपस्थिति रही। बीएसए ने शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को शिक्षण कार्य हेतु सफल रणनीति बनाने के लिए निर्देशित किया। खंड शिक्षा अधिकारी आरती चौधरी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। एआरपी अंकित पुंढीर एवं शाहरेज याकूब ने अपने संबोधन में कहा कि एनईपी 2020 के मूल्यों को जमीन पर उतारने का शानदार प्रयास है। कार्यक्रम का संचालन अमित उपाध्याय ने किया।
वहीं गंजडुंडवारा स्थित शाही गार्डन में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र अहिरवार ने पुरस्कार भेंट किए। साथ ही पांच आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण कराने वाले संदर्भदाता अलीम रजा, राकेश कुमार, महेश सिंह, सरिता, रविन्द्र कुमार को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। संचालन विजय कुमार एआरपी ने किया। इस दौरान एसआरजी योगेश कुशवाह एवं नवीन चयनित एआरपी विजय कुमार को डायरी और पेन से सम्मानित किया गया।



