हाथरस शहर के इगलास रोड पर अतिक्रमण से जाम की समस्या गंभीर
जाम की समस्या के कारण स्कूली बच्चे, नौकरीपेशा लोग तथा एंबुलेंस जैसी आपात सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं

हाथरस शहर के प्रमुख मार्ग इगलास रोड पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के चलते आए दिन भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क के दोनों ओर दुकानों का सामान बाहर तक फैला होने से मार्ग संकरा हो गया है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जाम की समस्या के कारण स्कूली बच्चे, नौकरीपेशा लोग तथा एंबुलेंस जैसी आपात सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में एक मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को भी जाम में फंसकर काफी मशक्कत करनी पड़ी।स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासन की चुप्पी के चलते दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं और अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे समस्या दिन-ब-दिन और विकराल होती जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटवाकर इगलास रोड पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सक
हाथरसी मनोज शर्मा की रिपोर्ट



