उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से घने कोहरे के कारण हादसे की खबर सामने आई
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई

आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे-93 पर स्थित गांव जरैया मोड़ के पास एक्सिडेंट हो गया। यहां एक रोडवेज बस और दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बसों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में स्कूल बस के चालक एवं परिचालक सहित रोडवेज में सवार एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे हाइवे पर यातायात बाधित हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, डीपीएस स्कूल की बस सासनी से अलीगढ़ की ओर जा रही थी। वहीं, रोडवेज बस अलीगढ़ से आगरा की तरफ जा रही थी। जैसे ही दोनों बसें जरैया मोड़ के पास पहुंचीं, उनके बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल बस के चालक कालवेंद्र और परिचालक रोहदा…घायल महिला के परिजनों ने बताया कि हम सभी अलीगढ़ से आगरा एक गमी (शोक सभा) में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। भीषण कोहरे के कारण हादसे की बात सामने आई है। मौके से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।पुलिस ने मौके पर लोगों की मदद से घायलों को सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया है।



