अलीगढ़

श्रद्धा और सादगी से मनाया गया विप्रकुल गौरव स्व.पण्डित विनोद गौतम का जन्मदिन

जन्म दिन पर लगाया गया रक्तदान शिविर और हुईं मरीजों की आंखों की जांच

अलीगढ़।अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व.पंडित विनोद गौतम का जन्मदिन पूरी श्रद्धा और सादगी के साथ मनाया गया और इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी अपनी सहभागिता निभाई।आपको बता दें कि इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत स्व.पंडित विनोद गौतम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई और फिर इस कैंप का उदघाटन पण्डित विनोद गौतम की पत्नी बीना गौतम ने किया।यहां पर प्रातःकाल नौ बजे आरम्भ हुए कैंप में एक निजी रक्तकोष की टीम के डॉक्टरों की देखरेख में पण्डित विनोद गौतम के सभी इष्ट मित्र चिर परिचित रिश्तेदार अथवा समर्थकों ने अपना अपना रक्तदान किया और इस अवसर पर पंडित विनोद गौतम के ज्येष्ठ पुत्र और ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुराग गौतम ने कहा कि ये आयोजन प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी परंपरागत रूप से किया गया है और यहां पर रक्तदान के साथ साथ लोगों की आंखों का निःशुल्क परीक्षण कराया जा रहा है।इतना ही नहीं यहां पर आए हुए रक्तदाताओं का भी पंडित अनुराग गौतम ने आभार व्यक्त किया और सभी रक्तदाताओं को उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।वहीं इस कैंप में चौथी बार अपना रक्तदान करने वाली डॉ. निष्ठा गौतम ने कहा कि उनके दादा जी और महानगर के प्रमुख शिक्षाविद् पंडित विनोद गौतम जी के जन्मदिन पर ये कैंप प्रतिवर्ष परंपरागत रूप से लगाया जाता है और आज भी इस शिविर में रक्तदाताओं के अंदर अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला।निष्ठा गौतम ने आगे कहा कि रक्तदान करने से मनुष्य को किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं होती अलबत्ता इससे शरीर के विकार दूर होते हैं और नया खून बनता है साथ ही आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी का जीवन भी बचाता है उसका पुण्य लाभ भी हमें प्राप्त होता है। इस रक्तदान शिविर में यहां पर डॉ.निष्ठा गौतम के अलावा विकास भारद्वाज,महेश गौतम,नरेश गौतम,आकांक्षा पचौरी,अनूप शर्मा,मोहम्मद अख्तर,आशीष सिंह,सुमित बघेल,प्रदीप शर्मा और उदयवीर सिंह आदि ने लोगों ने अपना अपना रक्तदान किया जबकि इस अवसर पर यहां वीना गौतम,अंशुल गौतम, विराट पचौरी,कुँवर सार्थक गौतम,विनीत गौतम,अमन गौतम, भंवर पाल सिंह,चंद्रभान शर्मा,कृष्ण मुरारी शर्मा,विपिन शर्मा,नरोत्तम सिंह,जसवंत सिंह,सरोज पालीवाल,रानी,आरती,रितु, वीनू शर्मा,दिव्यांग,युवान,राधा देवी और मोहम्मद यूनुस ने भी उपस्थित रहकर विप्रकुल गौरव स्व. पण्डित विनोद गौतम को शत शत नमन किया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!