श्री सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी रथ का अलीगढ़ आगमन, भक्तिमय उल्लास से गूंज उठा जनपद
भगवान श्री सत्य साईं बाबा की असीम अनुकम्पा से श्री सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी रथ ने तृतीय दिवस अलीगढ़ जनपद में पावन प्रवेश किया। रथ के आगमन के साथ ही सम्पूर्ण

भगवान श्री सत्य साईं बाबा की असीम अनुकम्पा से श्री सत्य साईं प्रेम प्रवाहिनी रथ ने तृतीय दिवस अलीगढ़ जनपद में पावन प्रवेश किया। रथ के आगमन के साथ ही सम्पूर्ण जनपद का वातावरण श्रद्धा, भक्ति एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा। नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक भक्तिमय उत्साह एवं उल्लास का अनुपम दृश्य देखने को मिला।
इस शुभ अवसर पर अलीगढ़ के असंख्य श्रद्धालु भक्तगण गहन श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ प्रेम प्रवाहिनी पीएसी की ओर प्रस्थान करते दिखाई दिए। यात्रा के दौरान “साईं राम” के गगनभेदी जयघोष, मधुर भजन-कीर्तन एवं अनुशासित भक्तिमय वातावरण ने सम्पूर्ण मार्ग को आध्यात्मिक चेतना से आलोकित कर दिया।
जिलाध्यक्ष डॉ. लोकेश पालीवाल ने बताया कि यह अलीगढ़ जनपद के लिए अत्यंत सौभाग्य एवं गौरव का विषय है कि भगवान श्री सत्य साईं बाबा की कृपा से प्रेम प्रवाहिनी रथ का छह दिवसीय प्रवास अलीगढ़ में ही सुनिश्चित हुआ है। इस अवधि में जनपद के विभिन्न स्थानों पर सत्संग, भजन-कीर्तन, सेवा गतिविधियाँ एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से बाबा के प्रेम, शांति एवं सेवा के सार्वभौमिक संदेश का जन-जन तक प्रसार होगा।
तृतीय दिवस के अवसर पर समिति संयोजक श्री अनिल अग्रवाल द्वारा देवसेनी मंदिर परिसर में रथ यात्रा का औपचारिक हैंडओवर रथ यात्रा समिति संयोजक इंजीनियर चन्द्र भूषण शर्मा को किया गया। इसके पश्चात रथ यात्रा पीएसी क्वार्सी बाईपास होते हुए ए.डी.ए. रामघाट रोड स्थित मंदिर पहुँची, जहाँ से बैंड-बाजे के साथ भव्य एवं धूमधाम से रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ।
यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विनीत कोचिंग पर श्री विनीत शर्मा, साईं अपार्टमेंट पर श्रीमती संध्या, कावेरी रॉयल्स में डॉ. रविकांत दीक्षित एवं श्रीमती शिखा दीक्षित, नर्मदा अपार्टमेंट में श्री वी.के. शर्मा तथा ला विस्टा हाइट्स में श्री प्रमोद भारद्वाज एवं श्रीमती गुंजन भारद्वाज के नेतृत्व में भक्तों ने बाबा की आरती कर प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर लगभग 40 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। नारायण सेवा एवं साईं भजन संध्या का आयोजन अत्यंत भावपूर्ण एवं सुंदर ढंग से संपन्न हुआ।
रथ यात्रा समिति संयोजक इंजीनियर चन्द्र भूषण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा में सेवा कार्यों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में साड़ी एवं कंबल वितरण के साथ-साथ नारायण सेवा (भोजन प्रसाद) का आयोजन कर जरूरतमंदों की सेवा की गई।
भजन संध्या में हारमोनियम पर इंजीनियर चन्द्र भूषण शर्मा, नाल पर डॉ पंकज अग्रवाल, ढोलक पर राजीव जिंदल ने संगत दी । उन्होंने कहा कि प्रेम प्रवाहिनी रथ केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि मानवता, करुणा, प्रेम, सद्भाव एवं आध्यात्मिक चेतना का सजीव संदेश है, जो समाज को सेवा पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।
अंततः रथ यात्रा देवसेनी मंदिर पहुँची, जहाँ से आगामी दिवस इसे देवत्रय समिति को विधिवत स्थानांतरित किया जाएगा।
इस सफल एवं भव्य आयोजन में डॉ. रविकांत दीक्षित, डॉ. आर.के. सिंह, इंजीनियर जे.पी. भारद्वाज, निहाल कश्यप, प्रमोद भारद्वाज, जितेंद्र सक्सेना, रामकिशन गुप्ता, एडवोकेट अशोक कुमार शर्मा, यज्जी अग्रवाल, आर.पी. लोहिया, प्रकाशवीर शर्मा, अनिल अग्रवाल, विनोद गोयल, श्रीमती श्वेता पालीवाल, श्रीमती कुसुम सिंह, श्रीमती गुंजन भारद्वाज, श्रीमती शिखा दीक्षित, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती सुनीता अग्रवाल सहित अनेक सेवाभावी कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
इस पावन अवसर पर अलीगढ़ के श्रद्धालुओं में विशेष हर्ष, आस्था एवं कृतज्ञता का भाव स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ। भक्तगण इसे भगवान श्री सत्य साईं बाबा की अपार कृपा एवं दिव्य आशीर्वाद के रूप में अनुभव कर रहे हैं।



